ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 9 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज भारत में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की बेहतरीन बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर शामिल नहीं हो सकेगा. दरअसल पूजा को चोट के कारण नहीं सिलेक्ट किया गया है.
9 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टी 20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला 20 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के दो मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के शुरू के दो मुकाबले डी वाई पाटिल स्टेडियम में और अंत के तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
9th दिसंबर, पहला T20 मैच- डी. वाई पाटिल स्टेडियम
11th दिसंबर, दूसरा T20 मैच- डी. वाई पाटिल स्टेडियम
14th दिसंबर, तीसरा T20 मैच- ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम
17th दिसंबर, चौथा T20 मैच- ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम
20th दिसंबर पांचवां T20 मैच- ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम
टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को दी गई है, वहीं उप-कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है. विकेटकीपर के रूप में यस्तिका भाटिया और ऋचा घोष को टीम में जगह दी गई है. वहीं टीम में शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, हरलीन देओल को शामिल किया गया है.