scorecardresearch

INDW vs ENGW Test Match: टेस्ट क्रिकेट में Indian Women's Team का कमाल! 88 साल के बाद बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे इस टेस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कुछ ऐसा कर दिया, जो करीब 88 साल पहले हुआ था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo: BCCI Women) भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo: BCCI Women)
हाइलाइट्स
  • भारतीय महिला क्रिकेट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

  • जेमिमा रोड्रिग्स का टेस्ट डेब्यू में अर्द्धशतक

Indian Women's Cricket Team: भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट के मैदान पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. गुरुवार ( 14 दिसंबर) को इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय महिला टीम ने टेस्ट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जैसा रिकॉर्ड करीब 88 साल पहले बना था. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है.

एक दिन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने एक ही दिन में 400 से अधिक रन बना दिए. भारतीय टीम ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई. इससे पहले इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 1935 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के एक दिन में 4 विकेट के नुकसान पर 431 रन बनाए थे.

सतीश शुभ ने बनाया भी बनाया रिकॉर्ड

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम 94 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम की लेफ्ट हैंड प्लेयर Satheesh Shubha ने भी मैच के पहले ही दिन एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टेस्ट क्रिकेट में 49 गेंदों में अर्द्धशतक लगाकर दुनिया की तीसरी खिलाड़ी (बॉल के हिसाब से) बन गईं. उन्होंने अपनी पारी में 76 गेंदों में 69 रन बनाएं.

जेमिमा रोड्रिग्स ने टेस्ट डेब्यू मैच में बनाया अर्द्धशतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में कमाल कर दिया. रोड्रिग्स इंग्लैंड के खिलाफ 68 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट मैच के डेब्यू में अर्द्धशतक लगाने वाली भारतीय टीम की 12वीं खिलाड़ी बन गईं. इससे पहले स्नेह राणा (80), चंद्रकांत कौल (75), शांता रंगास्वामी (74), संध्या अग्रवाल (71), शोभा पंडित (69), सतीश शुभ (69), गार्गी बनर्जी (63), मिनोती देसाई (54), दीप्ति शर्मा (54), संगीता दबीर (52) और स्मृति मंधाना (51) भी टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक लगाया है.