scorecardresearch

Emerging Women's Asia Cup: इमर्जिंग विमेंस टी20 एशिया कप में आज पहला मैच खेलेगा भारत, टूर्नामेंट में टीम इंडिया का क्या है पूरा शेड्यूल

Emerging Women's Asia Cup 2023: टूर्नामेंट में भारतीय टीम आज अपना पहला मुकाबला मेजबान हांगकांग के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा ग्रुप ए में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ भी खेलेगी. ये मुकाबला 17 जून को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जून को होगा.

इमर्जिंग विमेंस एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तान श्वेता सहरावत (Photo/Twitter) इमर्जिंग विमेंस एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तान श्वेता सहरावत (Photo/Twitter)

हांगकांग में इमर्जिंग विमेंस एशिया कप का आगाज हो चुका है. आज यानी 13 जून को टीम इंडिया का पहला मुकाबला हांगकांग की टीम से होगा. ये मैच टीन क्ववांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय ए टीम की कप्तानी श्वेता सहरावत के हाथों में है. भारत ग्रुप ए में शामिल है इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, हांगकांग, थाईलैंड की टीम शामिल है. जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और यूएई की टीम शामिल है.

हांगकांग से भारत का मुकाबला आज-
इमर्जिंग विमेंस एशिया कप में भारतीय ए टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम के सामने हांगकांग की टीम होगी. भारत ने श्वेता सहरावत को कप्तान और सौम्या तिवारी को उपकप्तान बनाया है. इसके अलावा टीम में तृषा, मुस्कान, श्रेयंका, कनिका, उमा, ममता, तीतास, काशवी, पार्शवी और मन्नत कश्यप टीम में हैं.

पाकिस्तान से भारत का मुकाबला कब-
इमर्जिंग विमेंस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी होगा. ये मुकाबला 17 जून को खेला जाएगा. इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी. इसके अलावा भारत का 15 जून को भी एक मुकाबला खेलनाा है. ये मुकाबला थाईलैंड की टीम से होगा.

21 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला-
इमर्जिंग विमेंस एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, हांगकांग, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड और यूएई की टीम हिस्सा ले रही हैं. एशिया कप का आगाज 12 जून को हुआ है. 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुपों में शामिल टीमें अपने-अपने ग्रुप की सभी टीमों के साथ खेलेंगी. इसके बाद ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ग्रुप ए की टॉप की टीम ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल खेलेगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा.

श्वेता ने अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था दम-
श्वेता सहरावत को टीम की कमान सौंपी गई है. उन्होंने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 297 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाया था. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा. सौम्या तिवारी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. सौम्या ने 4 मैचों में 84 रन रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में सौम्या की पारी सौम्या की पारी यादगार रही. उन्होंने 37 गेंदों में 24 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़ें: