scorecardresearch

Paris Olympics 2024: ओलंपिक की उल्टी गिनती शुरू, जानिए कब होंगे भारत के मुकाबले, कहांं देख सकेंगे लाइव

India at Olympics 2024: भारत के कुल 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इनमें से 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट हैं. इस बार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने कुल 10 पदक जीतने का आंकलन किया है.

India at Paris Olympics 2024 India at Paris Olympics 2024
हाइलाइट्स
  • 26 जुलाई को ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी

  • भारत के 117 एथलीट लेंगे हिस्सा

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के शुरू होने में आखिरी कुछ घंटे बचे हैं. भारतीय समयानुसार ओलंपिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत 25 जुलाई को हो जाएगी. उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) 26 जुलाई को होगा, जिसमें सभी देशों के एथलीट पेरिस के बीचोंबीच मौजूद सीन नदी (Seine River) पर नौकाओं में तैरते नजर आएंगे. हालांकि भारत भी ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही अपना ओलंपिक अभियान शुरू कर देगा.

कब-कब होंगे भारत के मुकाबले?
दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय सहित छह भारतीय तीरंदाज पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले भारतीय होंगे. सभी तीरंदाज आधिकारिक उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले 25 जुलाई को तीरंदाजी के एकल रैंकिंग राउंड में हिस्सा लेंगे. भारत के पास मेडल जीतने का पहला मौका 27 जुलाई को होगा जब नेशनल शूटिंग सेंटर में मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर राइफल मेडल मैच में हिस्सा लेगी. 

संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल की दो भारतीय टीमें मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं. मनु भाकर दो एकल पिस्टल स्पर्धाओं के साथ-साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी भाग लेंगी. इस बीच, पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता का क्वालीफायर 6 अगस्त को होगा. इसमें टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और 2022 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट किशोर कुमार जेना हिस्सा लेंगे. फाइनल दो दिन बाद होगा. 

सम्बंधित ख़बरें

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 27 जुलाई से पांच अगस्त तक होने वाली बैडमिंटन स्पर्धाओं में दिखाई देंगी. जबकि टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन प्रतियोगिता सात अगस्त को होनी है. 

टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन 27 जुलाई से अपना अभियान शुरू करेंगी. दो बार की विश्व चैंपियन निखत ज़रीन भी इसी दौरान ओलंपिक डेब्यू करेंगी. भारतीय समयानुसार हर दिन खेल भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होंगे और अगले दिन सुबह तक चलेंगे. ज्यादातर बड़े मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम को होंगे. ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 

कैसी है भारत की तैयारी?
भारत के कुल 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इनमें से 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट हैं. पेरिस गए भारतीय दल में 140 सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, नौकायन, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस और टेनिस ऐसे 16 खेल हैं जिनमें भारतीय एथलीट पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा करेंगे. 

भारत टोक्यो 2020 से एक स्वर्ण सहित रिकॉर्ड सात पदक जीतकर लौटा था. इस बार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने कुल 10 पदक जीतने का आंकलन किया है. 

कहां देख सकते हैं लाइव?
पेरिस ओलंपिक का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 पर उपलब्ध होगा. भारत में मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक उपलब्ध होगी.