scorecardresearch

आज है इंटरनेशनल ओलंपिक डे, इन खिलाड़ियों की बातें आप को जोश से भर देंगी

इस साल 2022 का इंटरनेशनल ओलंपिक डे का थीम है 'टुगेदर, फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड'. वहीं सोशल मीडिया पर #MoveForPeace और #OlympicDay ट्रेंड कर रहा है.

International Olympic Day 2022 International Olympic Day 2022
हाइलाइट्स
  • 1947 में पहली बार मनाया गया था ओलंपिक डे

  • टुगेदर, फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड है इस साल का थीम

ओलंपिक का दुनिया भर में बहुत क्रेज है. हर साल 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस या विश्व ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. इस दिन हेल्थ, स्पोर्ट्स और एक साथ रहने को सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन लोगों को एक साथ आकर खेलने और खुश रहने का मौका देता है.

हमारे जीवन में खेल और खेल के महत्व को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (या विश्व ओलंपिक दिवस) दुनिया भर में मनाया जाता है. 1947 में, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक चेक सदस्य डॉक्टर ग्रस ने विश्व ओलंपिक दिवस की धारणा का प्रस्ताव रखा. फिर इस दिन को एक साल बाद आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत के रूप में मनाया गया.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2022 की थीम
इस साल की थीम 'टुगेदर, फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड' है, जिसके साथ सोशल मीडिया हैशटैग #MoveForPeace और #OlympicDay भी होंगे. विश्व ओलंपिक दिवस 2022 लोगों को शांति से एक साथ लाकर उस शक्ति पर ध्यान केंद्रित करेगा जो खेल को एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए है. 

तो चलिए इस मौके पर आज आपको कुछ फेमस प्लेयर्स की कही बातें बताते हैं.

“मैं अपने जीवन में बार-बार असफल रहा हूं. और इसीलिए मैं सफल हुआ.”

– माइकल जॉर्डन (Michael Jordan)

“एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा मकसद खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करना था. विचार यह देखना है कि खेल के लिए क्या अच्छा है न कि व्यक्तियों के लिए क्या अच्छा है.”

– कपिल देव (Kapil Dev)

“जब आप असफल होते हैं तो आप अपनी गलतियों से सीखते हैं और यह आपको और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.”

– नताली गुलबिस (Natalie Gulbis)

“कभी भी अपने आप को सीमित न करें, कभी संतुष्ट न हों, और मुस्कुराएं … यह मुफ़्त है!”

– जेनी फिंच (Jennie Finch)

“उस व्यक्ति को हराना मुश्किल है जो कभी हार नहीं मानता.”

– बेब रुथ (Babe Ruth)

“आप डर से प्रेरित कर सकते हैं और आप इनाम से प्रेरित कर सकते हैं. लेकिन वे दोनों विधियां केवल अस्थायी हैं. एकमात्र स्थायी चीज ‘आत्म-प्रेरणा’ है. ”

– होमर राइस (Homer Rice)

“आज मैं वह करूंगा जो दूसरे नहीं करेंगे, इसलिए कल मैं वह कर सकता हूं जो दूसरे नहीं कर सकते.”

 

– जैरी राइस (Jerry Rice)

“मैं एक खिलाड़ी हूं, राजनेता नहीं. मैं एक खिलाड़ी हूं और हमेशा रहूंगा. मैं क्रिकेट छोड़कर राजनीति में नहीं जा रहा, जो मेरी जान है. मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.”

– सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

“क्या आप जानते हैं कि खेल का मेरा पसंदीदा हिस्सा क्या है? खेलने का मौका.”

– माइक सिंगलेटरी (Mike Singletary)

“एक आदमी एक टीम में एक महत्वपूर्ण घटक हो सकता है, लेकिन एक आदमी एक टीम नहीं बना सकता.”

– करीम अब्दुल-जब्बार (Kareem Abdul-Jabbar)

“विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं.”

– विंस लोम्बार्डि (Vince Lombardi)