मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL मैच खेला गया. इस मैच को सीएसके ने 23 रनों से जीत लिया. यह IPL 2022 के 15वें सीजन में चेन्नई की पहली जीत है. लगातार कई मैच हारने के बाद चेन्नई ने दमदार वापसी की है. और इस जीत का श्रेय रॉबिन उथप्पा और शिवम दूबे को जाता है. जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के लिए रन जुटाए और साथ ही, महीश थीक्षाणा ने 4 विकेट तो जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए.
चेन्नई ने बनाए 216 रन
चेन्नई ने इस सीजन का पहला मैच जीता तो रवींद्र जडेजा की भी बतौर कप्तान यह पहली जीत रही. पहले खेलते हुए CSK ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 216 रन बनाए. शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली. और 46 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए, जबकि रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. इस मैच में जडेजा का जलवा भी देखने को मिला. पहले 4 मैचों में जडेजा बतौर कप्तान और खिलाड़ी फ्लॉप रहे.
पर इस मैत में उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लिए. सर जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल (26), वानिंदु हसरंगा (7) और आकाश दीप (0) को आउट किया. उनके अलावा थीक्षाणा ने फाफ डु प्लेसिस (8), अनुज रावत (12), सुयाष प्रभुदेसाई (34) और शाहबाद अहमद (41) को आउट किया.
उथप्पा और दुबे ने जीता दिल
36 रनों पर पहले दो विकेट गंवाने के बाद चेन्नई की पारी को रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 165 रन जोड़े. दोनों खिलाड़ियों ने RCB के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाए. और इस जीत के साथ चेन्नई ने दिखा दिया कि वह अभी खेल से बाहर नहीं हुई और इस साजन की IPL ट्रॉफी की मजबूत दावेदार है.