काफी लंबे अरसे बाद क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का नाम एक बार फिर स्टेडियम में गूंज रहा है. IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेट कीपर दिनेश कार्तिक हर जगह छाए हुए हैं. हालांकि, इससे पहले कुछ समय तक के लिए दिनेश कार्तिक का नाम भी खेल के मैदान से मिटने लगा था, पर अब 34 साल की उम्र में उन्होंने जो कमबैक किया, उसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
अब सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कभी महेंद्र सिंह धोनी के साथ विकेट कीपिंग करने वाले कार्तिक का करियर खतरे में आ गया. उनकी फॉर्म खराब होने लगी और देखते ही देखते वह क्रिकेट से दूर होने लगे. और अब कैसे उन्होंने इतना धमाकेदार कमबैक किया है.
पहली पत्नी से हुए अलग
कार्तिक तमिलनाडु (TN) क्रिकेट टीम के कप्तान थे और IPL में RCB टीम के लिए खेल रहे उन्होंने 2004 में एमएस धोनी (एमएसडी) से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और एमएसडी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में दूसरे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर थे. कार्तिक ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा के साथ शादी की थी.
बॉलीवुड शादीज पोर्टल के मुताबिक, सबकुछ सही चल रहा था लेकिन साल 2012 में कार्तिक को पता चला कि उनके रणजी साथियों में से एक, मुरली विजय का उनकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है. मुरली विजय के साथ कार्तिक घरेलू क्रिकेट में खेलते थे. 2012 में, तमिल नाडु टीम कर्नाटक के खिलाफ एक महत्वपूर्ण विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेल रही थी. इस मैच के दौरान, कार्तिक को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला,
इसके बाद दोनों को तलाक हो गया और निकिता ने मुरली से शादी कर ली.
डिप्रेशन का हुए शिकार
कार्तिक ने इस घटना को ज्यादा तूल नहीं दिया और न ही कभी भी पब्लिक में इस बारे में बात की. पर इस घटना ने कार्तिक को पूरी तरह से तोड़ दिया था. वह अवसाद का शिकार हो गए और इसका असर उनकी परफॉरमेंस पर पड़ा. वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए थे.
हालांकि, एक लिंक्डन पोस्ट के मुताबिक इस मुश्किल समय में कार्तिक के दोस्त और मेंटर अभिषेक नायर (एएन) ने उनका साथ दिया. नायर ने उन्हें इस अवसाद से निकालने की ठानी. नायर ने उन्हें जिम आने के लिए मनाया और उनकी ट्रेनिंग शुरू कराई. बहुत ना-नुकुर के बाद कार्तिक ट्रेनिंग के लिए आने लगे.
जिम में उनकी मुलाकात दीपिका पल्लीकल (भारतीय राष्ट्रीय स्क्वैश खिलाड़ी) से हुई. दीपिका ने भी कार्तिक की अवसाद से उबरने में मदद की. धीरे-धीरे कार्तिक ने खेल में वापसी की. उन्होंने घरेलू मैचों में 50 से अधिक के औसत के साथ 14 पारियों में 704 रन बनाए. 2015 में कार्तिक ने दीपिका से शादी की.
लगा था अब रिटायरमेंट का समय आ गया
धोनी के संन्यास के बाद कार्तिक ने भारत के लिए कुछ मैच खेले पर फिर ऋषभ पंत ने उनकी जगह ले ली. आईपीएल 2020 सीज़न के दौरान, खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच केकेआर की कप्तानी से हटा दिया गया. जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट का मन बना लिया था औप वह कॉमेंट्री करने लगे.
पर 2021 में उनके जुड़वां बच्चे हुए. दीपिका ने भी गर्भावस्था के बाद खेलना बंद कर दिया था. पर दोनों ही अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी देना चाहते थे. इसलिए कार्तिक ने एक बार फिर मेहनत की औक कमबैक किया. आरसीबी ने 2022 में आईपीएल मेगा नीलामी में डीके को ₹5.5 करोड़ में खरीदा.
वहीं दीपिका ने अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी की, जिससे भारत को ग्लासगो वर्ल्ड डबल्स स्क्वैश चैंपियंस 2022 में महिला युगल और मिश्रित युगल में ऐतिहासिक खिताब जीतने में मदद मिली. आईपीएल में कार्तिक अच्छा कर रहे हैं. और अब वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं.