scorecardresearch

जो न रुके-न झुके, वह है दिनेश कार्तिक, टीम इंडिया में कमबैक का टाइम आ गया!

दिल्ली के खिलाफ दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी के बाद ट्विटर पर टी 20 वर्ल्ड कप ट्रेंड करने लगा. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि इस शानदार गेम चेंजर को आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में मौका देना चाहिए. कुछ यूजर्स ने तो कार्तिक की इस शानदार पारी को टी 20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री बताया है. बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया गया था.

Dinesh Kartik Dinesh Kartik
हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में बेहतरीन फॉर्म में हैं कार्तिक

  • आरसीबी के लिए बने बेस्‍ट फिनिशर, कोहली भी मुरीद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 16 अप्रैल को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का फिर धमाल देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सिर्फ 34 बॉल में 66 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी 66 रनों की पारी में कुल 34 बॉल खेलीं. इनमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे. दिनेश कार्तिक ने 194.11 यानी लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से ही रन बरसाए. कार्तिक (Dinesh Karthik) की पारी में सबसे खास रहा जब उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के एक ही ओवर में 28 रन बना दिए.

इस सीजन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सबसे बेहतरीन फिनिशनर बनकर उभरे हैं, जिन्होंने लगभग हर मैच में अपनी टीम की नैया बचाई है. दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में भी जब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलियन वापस लौटे तब दिनेश ने तूफानी पारी खेली बेंगलुरु को बढ़त दिला दी थी. अगर इस सीज़न की बात करें तो दिनेश कार्तिक अपनी प्राइम फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक के बल्ले से 66*, 34, 7*, 44*, 14*, 32* रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक अभी तक इस सीजन में अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने अभी तक 209 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं.

दिल्ली के खिलाफ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की ताबड़तोड़ पारी के बाद ट्विटर पर टी 20 वर्ल्ड कप ट्रेंड करने लगा. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि इस शानदार गेम चेंजर को आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में मौका देना चाहिए. कुछ यूजर्स ने तो कार्तिक की इस शानदार पारी को टी 20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री बताया है. बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया गया था.

कार्तिक ने बताया अपना लक्ष्य

दिल्ली के खिलाफ मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य देश के लिये कुछ विशिष्ट करना है। यह मेरी यात्रा का हिस्सा है। मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा हूं। यह जानकर अच्छा लगता है कि लोग मुझे कूल मानते हैं।’ तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'मैं अलग तरीके से ट्रेनिंग कर रहा हूं, मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मेरी पारी अभी खत्म नहीं हुई है. मेरा एक लक्ष्य है और मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं.'

टीम इंडिया में एंट्री पर बोले रवि शास्त्री

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बात करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि आज कल जितना क्रिकेट खेला जा रहा है, इससे कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो सकता है. ऐसे में अगर आप का आईपीएल का सीजन अच्छा गया है तो आप टीम में अपनी जगह बना सकते हो. अगर उसने इस बार शानदार प्रदर्शन किया, तो उसे टीम में शामिल किया जा सकता है.

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने कहा है कि कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया में एक बैकअप बल्लेबाज के रूप में टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए, क्योंकि वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान निक नाइट (nick knight) ने भी कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. निक ने कहा, दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) इस साल के T20 विश्व कप में फिनिशर का काम कर सकता है. उन्होंने कहा, यदि कार्तिक आईपीएल 2022 में RCB टीम के लिए जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.

विराट बोले-कार्तिक बेस्ट खिलाड़ी

मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, 'मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। मैं जानता हूं कि टी20 वर्ल्डकप आने वाला है और मैं टीम इंडिया में जगह बनाकर टीम को जिताना चाहता हूं। भारत ने लंबे समय से मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीता है और मैं टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए ऐसा करना चाहता हूं।' इंटरव्यू के अंत में विराट ने कहा, 'मैं यह पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। मेरे लिए इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं।' बता दें कि इस साल फरवरी में नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कार्तिक को ₹ 5.50 करोड़ की मोटी रकम में चुना था.

कार्तिक ने की IPL की ख़ास तैयारी

आईपीएल शुरू होने से पहले ही कार्तिक(Dinesh Karthik) मुंबई आ गए और अपने दोस्‍त अभिषेक नायर के साथ मिलकर अपने खेल में सुधार के लिए मेहनत की। तब उन्‍होंने कहा था क‍ि वे आईपीएल को आधार बनाकर टीम इंडिया में वापसी करने की कोश‍िश करेंगे। यह भी कहा क‍ि अभी तो वे तीन से चार साल तक क्र‍िकेट आराम से खेल सकते हैं। टी 20 में उन्‍होंने देश के लिए अपना आख‍िरी टी 20 मैच 2018 में बांग्‍लादेश के ख‍िलाफ खेला था। निदास ट्रॉफी का वह फाइनल भला कौन भूल सकता है। उस मैच कार्तिक ने 3 छक्‍के और 2 चौकों की मदद से 8 गेंद में 29 रनों की पारी खेली थी। आख‍िरी गेंद पर छक्‍का जड़कर टीम इंडिया को बेहतरीन जीत दिलाई। लेकिन इसके बाद 2019 वर्ल्‍ड कप के प्रदर्शन को आधार बनाकर उन्‍हें टी 20 से भी बाहर कर दिया गया।

लेकिन कार्तिक ने घरेलू क्र‍िकेट खेलना नहीं छोड़ा. कार्तिक अपने राज्‍य तमिलनाडु को विजस हजारे ट्रॉफी के फाइनल तक ले गए.फाइनल में उनकी टीम को आंध्र प्रदेश के हाथों में 11 रनों से हार जरूर मिली। लेकिन इस मैच कार्तिक ने 103 गेंदों पर 116 रनों की नायाब पारी खेली.इस पूरे टूर्नामेंट में उन्‍होंने 8 मैचों में 53.71 के औसत से 376 रन बनाए.

टी-20 विश्व कप में मिलेगा मौका?

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की बल्लेबाजी से भी उनका यह इरादा साफ नजर आ रहा है. वह सभी चीजों को मौजूदा वक्त के हिसाब से ही देख रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी तैयारियों को अलग ढंग से कर रहे हैं. हमेशा वह खुद को यही बताते हैं कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है और वह किसी एक गोल की तरफ आगे बढ़ते जा रहे हैं.36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की यह निरंतरता आगे भी जारी रही तो भारतीय टीम मैनेजमेंट अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में उनकी उपलब्धता पर विचार कर सकता है. बात सिर्फ कार्तिक की फार्म की नहीं है- टीम इंडिया को भी धोनी की जगह लेने वाले एक फिनिशर की जरूरत है. इस समय संभावित फिनिशर के तौर पर पसंद वेंकटेश अय्यर और हार्दिक पांड्या हैं, ये दोनों भी इस सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए यही रोल निभा रहे हैं इसलिए सेलेक्टर्स के सामने विकल्प का सिरदर्द तो होगा.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में 2019 में दिखे थे, जब ODI विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की सेमीफाइनल में हार हुई थी. इसके बाद टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई तो उन्होंने कमेंट्री शुरू कर दी. उन्होंने कई मैचों में भारतीय टीम के लिए कॉमेंट्री की.दिनेश कार्तिक अब तक आईपीएल में 204 मैचों में 3,955 रन बना चुके हैं. इसमें 35 बार वे नाबाद लौटे और उनका सबसे बड़ा स्कोर 97 रन का रहा. आईपीएल में कार्तिक अब तक 117 छक्के लगा चुके हैं.