सोमवार को हुए आईपीएल 2022 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार कहे जाने वाले स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को चोट लग गई है, जिसके कारण वे दो हफ्तों के लिए मैच से बाहर हो सकते हैं. बता दें, गुजरात टाइटंस के साथ मैच खेलते हुए सुंदर को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था.
बीच में ही छोड़ दिया था मैच
आपको बता दें, सोमवार को हुए 21वें मैच में जब ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर बॉलिंग कर रहे थे, तब वे चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वे केवल तीन ही ओवर फेंक पाए थे. इसके बाद वे मैदान से बाहर निकल गए. जो ओवर उन्होंने छोड़ा था उसे पूरा करने के लिए एडेन मार्करम को बुलाया गया था.
ठीक होने में लग सकता है समय
दरअसल, इस बात की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच टॉम मूडी ने दी है. कोच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुंदर के हाथ में चोट लगने की वजह से वे कम से कम 1-2 हफ्ते के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि सुंदर के दाहिने हाथ में चोट लगी है. अब कुछ दिन इसपर नजर रखी जाएगी. इसे ठीक होने में कम से कम एक या दो हफ्ते लग सकते हैं.
राहुल त्रिपाठी भी हुए बैटिंग के दौरान चोटिल
यही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को डबल झटका लगा है. वाशिंगटन सुंदर के बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी चोटिल हो गए हैं. बल्लेबाजी के दौरान उन्हें चोट लगी है. हैमस्ट्रिंग चोट लगने की वजह से उन्हें 14वें ओवर में ही मैदान छोड़ना पड़ गया था. जिसके बाद निकोलस पूरन ने मैच को आगे बढ़ाया था.