scorecardresearch

IPL 2022 में Royal Challengers Bangalore ने Lucknow Super Giants को हराया, Rajasthan Royals से फाइनल के लिए होगी जंग

IPL 2022 Eliminator RCB Vs LSG: आरसीबी ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रनों से हरा दिया. अब आरसीबी का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और 29 मई को गुजरात टाइटंस से मुकाबला होगा.

आरसीबी और एलएसजी के बीच मुकाबला आरसीबी और एलएसजी के बीच मुकाबला
हाइलाइट्स
  • आरसीबी ने एलएसजी को हराया

  • राजस्थान रॉयल्स से होगा आरसीबी का मुकाबला

आईपीएल 2022 में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रनों से हरा दिया. अब फाइलन के लिए राजस्थान रॉयल्स से आरसीबी की भिड़ंत होगी. आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार ने दमदार पारी खेली और जीत दिलाई. रजत पाटीदार की शतकीय पारी और दिनेश कार्तिक की 37 रनों की बदौलत आरसीबी ने बड़ी जीत हासिल की.

लखनऊ की पारी लड़खड़ाई-
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के सामने बड़ा लक्ष्य था. इसलिए टीम ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. लेकिन पहले ही ओवर में लखनऊ को बड़ा झटका लगा. कई बार जीत को जीत दिलाने वाले क्विंटन डी कॉक कुछ खास नहीं कर पाए और पहले ही ओवर में आउट हो गए. डी कॉक ने सिर्फ 6 रन बनाए. हालांकि एक छोर पर केएल राहुल डटे रहे. लखनऊ को दूसरा झटका पांचवें ओवर में उस वक्त लगा, जब मनन वोहरा को शाहबाज अहमद ने कैच कर लिया. वोहरा बड़े स्कोर का दबाव नहीं झेल पाए और 11 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी छोटी सी पारी के दौरान वोहरा ने एक चौका और दो छक्के लगाए. इसके बाद दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन पारी खेली. दीपक हुड्डा ने सिर्फ 26 गेंदों पर 45 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान हुड्डा ने 4 छक्के लगाए. केएल राहुल की समझदारी भरी पारी लखनऊ को जीत नहीं दिलाई पाई. केएल राहुल ने 58 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान 5 छक्के लगाए.

रजत का धमाकेदार शतक-
आरसीबी की टीम टॉस हार गई और पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. इस एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने 208 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. रजत पाटीदार एक छोर पर आखिरी तक खड़े रहे. रजत ने धमाकेदार 112 रन की पारी खेली. इस शतकीय पारी के लिए रजत पाटीदार ने सिर्फ 54 गेंदों का सामना किया. इस दौरान रजत ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. 

आरसीबी की पारी-
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में ही आरसीबी को झटका लगा. फाक डु प्लेसिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि रजत पाटीदार और विराट कोहली ने टीम को संभाला. लेकिन टीम को 70 के स्टोर पर एक और झटका लगा. विराट कोहली 25 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला चल पड़ा. लेकिन एक छोर पर रजत पाटीदार खड़े रहे. वैक्सवेल 9 रन और महिपाल 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर उतरे. दिनेश कार्तिक और रजत ने मिलकर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया. दिनेश कार्तिक सिर्फ 23 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली.

ये  भी पढ़ें: