scorecardresearch

IPL 2022: अपने पहले सीजन में विजेता बना Gujarat Titans, फाइनल में Rajasthan Royals को 7 विकेट से दी मात

IPL 2022 Winner Gujarat Titans vs Rajasthan Royals : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडि‍यम में रविवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम ने जीत हासिल कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने 11 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL 2022 FINAL/(Photo Credit: Gujarat Titans Twitter handle) IPL 2022 FINAL/(Photo Credit: Gujarat Titans Twitter handle)
हाइलाइट्स
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने बनाए 130 रन

  • शुभमन गिल ने छक्के से दिलाई टीम को जीत, पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 व‍िकेट झटके

25 मई 2022 की तारीख आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए यादगार रहेगी. रविवार को आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से शि‍कस्त दे दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब एक लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद रहते ही इस महामुकाबले को अपने नाम कर लिया. एक बार आईपीएल के ख़िताब का स्वाद चख चुकी राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए. जवाब में अपने पहले ही टूर्नामेंट में गुजरात ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए राजस्थान को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया.

राजस्थान की पारी

राजस्थान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम को शुरुआत देने जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल आए. यशस्वी ने चौके छक्के मारकर टीम को गति देने की कोशिश जरूर की लेकिन चौथे ओवर में यश दयाल को विकेट देकर चलते बने. यशस्वी ने 16 गेंदों में 22 रन बनाया. यशस्वी के रूप में टीम को 31 रन पर ही पहला झटका लगा. इसके बाद पिछले मैच में 60 गेंदों में ताबड़तोड़ 106 रन ठोकने वाले बटलर ने मैच को संभाला. वो विकेट पर टिके रहे और बाकी के बल्लेबाज आते गए और जाते गए. हालांकि बटलर भी 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या के गेंद पर आउट हो गए.

बटलर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 39 रन बनाए. गुजरात के गेंदबाजों के सामने राजस्थान की पूरी टीम लड़खड़ाती नजर आई और एक के बाद एक विकेट खोती गई. निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान की पूरी टीम 9 विकेट विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी. गुजरात के कप्तान और शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने धारदार गेंदबाजी से राजस्थान की टीम को संभलने का मौका नहीं दिया. हार्दिक ने 4 ओवर में 17 रन देकर राजस्थान के बैकबोन संजू सैमसन, जोस बटलर और शिमरॉन हेटमायर को चलता किया.

गुजरात की टीम शुरू में लड़खड़ाती दिखी 

राजस्थान की ओर से मिले 131 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए गुजरात की तरफ से बैटिंग करने रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल आए. शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच के दूसरे ओवर में ही ऋद्धिमान साहा प्रसाद कृष्णा के बॉल पर आउट होकर पवेलियन की राह पर चल पड़े. तब टीम का स्कोर 9 रन था. इसके बाद जल्द ही टीम को 24 रन पर दूसरा झटका मैथ्यू वाडे के रूप में लगा. इसके बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर थी. दोनों विकेट पर टिके रहे और अच्छी साझेदारी की.

तीसरा विकेट हार्दिक के रूप में 86 रन पर गिरा. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. इसके बाद डेविड मिलर खेलने आए और शुभमन गिल के साथ मैच को अंत तक ले गए और टीम को जीत दिलाई. मिलर ने नाबाद 19 गेंदों में 32 रन बनाए तो वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. गुजरात ने 11 गेंद रहते ही 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया.

लोकी फर्ग्यूसन ने उमरान का रिकॉर्ड तोड़ बनाया नया रिकॉर्ड 

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने आज के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उमरान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे फर्ग्यूसन ने तोड़ दिया. बता दें कि फर्ग्यूसन ने राजस्थान के खिलाफ 157.3 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. आज के मैच में फर्ग्यूसन की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 3 ओवर किया जिसमें 7.33 की औसत से 22 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली.

गृह मंत्री समेत बड़ी हस्तियों ने देखा फाइनल मैच 

ख‍िताबी मुकाबले का आनंद लेने देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. अमित शाह गुजरात से हैं तो ऐसे में उनके लिए गुजरात को जीतते हुए देखना सुखद रहा होगा. गृह मंत्री के अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मैच देखने के लिए पहुंचे थे. अगर बॉलीवुड हस्ती की बात करें तो अभिनेता अक्षय कुमार भी इस मैच को एन्जॉय करते दिखे. मैच शुरू होने से पहले क्लोजिंग सेरेमनी हुई. जिसमें स्टार एक्टर रणवीर सिंह, मशहूर सिंगर एआर रहमान, मोहित चौहान, नीति मोहन ने अपने ग्रैंड परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. 

कब किसने जीता आईपीएल का ख़िताब 

  • 2008 में राजस्थान रॉयल्स
  • 2009 में डेक्कन चार्जर्स
  • 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स
  • 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स
  • 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स 
  • 2013 मुंबई इंडियंस 
  • 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स 
  • 2015 मुंबई इंडियंस
  • 2016 सनराइजर्स हैदराबाद 
  • 2017 मुंबई इंडियंस 
  • 2018 चेन्नई सुपर किंग्स 
  • 2019 मुंबई इंडियंस 
  • 2020 मुंबई इंडियंस 
  • 2021 चेन्नई सुपर किंग्स 
  • 2022 गुजरात टाइटंस