
गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने आईपीएल-2022 का खिताब अपने नाम किया. रविवार को आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से शिकस्त दी. गुजरात टाइटंस की जीत में कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे अहम भूमिका निभाई. इस शानदार जीत के बाद किसे क्या मिला आइए जानते हैं.
गुजरात टाइटंस के अलावा बाकी टीमों को मिले इतने पैसे
गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली है. राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ की इनामी राशि मिली. तीसरे स्थान पर रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिले हैं.
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर बने सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को 10 लाख रुपये कैश मिले. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन रहे दिनेश कार्तिक को 10 लाख रुपये के साथ टाटा का एक कार मिली है.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के युजवेंद्र चहल को 10 लाख रुपए मिले. चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए. फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन बने लॉकी फर्ग्यूसन को भी 10 लाख रुपये की राशि दी गई.
मालामाल हुए बटलर
सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले. बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए. जोस बटलर को मोस्ट 4 ऑफ द सीजन, गेम चेंजर ऑफ द सीजन, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर और मैक्सिमम सिक्सेस का खिताब भी मिला. इसके लिए भी उन्हें 10-10 लाख रुपये इनामी राशि दी गई. इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में कुल 83 चौके और 45 छक्के लगाए हैं. इस पूरे सीजन के सबसे ज्यादा अवॉर्ड बटलर के नाम रहे. नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिटेन (10 करोड़ रुपये) करने का फैसला किया था.
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन बने दिनेश कार्तिक को टाटा की तरफ से कार मिली है. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या को 5 लाख रुपए मिले. पंड्या ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए और 8 विकेट लिए.