
IPL 2022 का 49वां चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को 13 रन से हराया. हालांकि, मैच के दौरान कुछ ऐसा घटा कि इसकी चर्चा आज मैच से भी ज्यादा है. दरअसल, चेन्नई की पारी के दौरान, मैच देखने आई एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया.
लड़के ने भी उसके प्यार को स्वीकर कर उसे गले से लगा लिया और रिंग पहन ली. चेन्नई की पारी के 11वें ओवर में टीवी स्क्रीन पर इस जोड़ी को दिखाया गया.
— Addicric (@addicric) May 4, 2022
खेल के मैदान पर मिले दो दिल
आपको बता दें कि लड़के ने बेंगलुरु की टीम की जर्सी पहनी हुई थी. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बेंगलुरु टीम का फैन है. वहीं लड़की ने रेड ड्रेस पहनी हुई थी. एक तरफ इस कपल का प्यार परवान चढ़ा और कुछ देर बाद बेंगलुरु ने इस मैच को जीतकर उन्हें एक और तोहफा दे दिया.
इस प्रपोजल को मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो शेयर हो रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. याद दिला दें कि क्रिकेटर दीपक चाहर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को मैच के बद प्रपोज किया था.
Omg! Cherry proposed 🥺❤️
— Kasturi (@missgeminita) October 7, 2021
Congratulations @deepak_chahar9#DeepakChahar #CSK #IPL2O21 pic.twitter.com/JCQheAL4GU