IPL 2022 के 48वें मैच में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स आमने-सामने थीं. गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए. पर पंजाब ने सिर्फ 16 ओवर में 2 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया. पंजाब के शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार पारी खेली.
धवन और लिविंगस्टोन का तुफान
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के कोई धुरंधर अपना कमाल नहीं दिखा सके. गुजरात अगर यह मैच जीत जाती तो प्ले-ऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाती. पर पंजाब ने ऐसा होने नहीं दिया. पंजाब के लिए शिखर धवन ने नाबाद 62 रन बनाए.
साथ ही, लियाम लिविंगस्टोन ने मात्र 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर छा गए. और तो और उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का सबसे लंबा छक्का मारा. उन्होंने 16वें ओवर की पहली गोंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर 117 मीटर लंबा छक्का मारा. उनके इस शॉट के बाद राशिद खान उनका बैट चेक करने लगे.
उन्होंने अगली 2 गेंद पर भी छक्के जड़े. इसके अलावा 2 चौके भी लगाए. इस ओवर में कुल 28 रन बने.
पंजाब किंग्स की 5वीं जीत
मंगलवार को मैच जीतकर पंजाब किंग्स ने प्ले-ऑफ में शामिल होने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है. यह पंजाब की 10 मैचों में पांचवीं जीत है. वहीं, गुजरात की IPL 2022 में यह दूसरी हार है.