IPL 2022 के क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने फाइनल में जगह बना ली. पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टीम ने हार्दिक की कप्तानी में लाजवाब प्रदर्शन किया. हर ओर हार्दिक पंड्या की कप्तानी की तारीफ हो रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कोई भी समीक्षक गुजरात टाइटंस के शीर्ष पर रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता था. क्योंकि इस टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी थी. लेकिन इन सबके बावजूद जिस प्रकार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम का संचालन किया है, इसके बाद से उनकी सुलझी हुई कप्तानी से हर कोई प्रभावित है.
हार्दिक पांड्या का नाम बिकता है-
IPL 2022 के फाइनल में जगह बनाने के बाद हार्दिक पांड्या Hardik Pandya) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. हार्दिक पांड्या ने अपनी चोट को लेकर अपना नाम न्यूज में छपने पर कहा कि हार्दिक पांड्या Hardik Pandya) का नाम बिकता है. इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी को लेकर भी कहा कि वे उनके भाई, दोस्त और परिवार के सदस्य जैसे हैं. दरअसल, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से एक भी मैच नहीं खेले और सीधे आईपीएल खेलने उतरे. यहां तक कि आईपीएल 2022 के एक मैच में वे चोट के कारण बाहर रहे और वे न्यूज में बने रहे। इसको लेकर जब हार्दिक से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "न्यूज के बारे में क्या कहूं. हार्दिक पांड्या का नाम बिकता है तो इसलिए मैं हंसकर निकाल देता हूं."
धोनी से कप्तानी की तुलना-
आईपीएल 2022 में शांत स्वभाव की कप्तानी करते हुए जब उनकी तुलना धोनी (MS Dhoni) से की गई तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि "माही भाई मेरे लिए एक प्रिय मित्र, भाई और परिवार हैं. मैंने उनसे कई चीजें सीखी हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से मजबूत बनना चाहता था. मैंने हमेशा शांति से सोचा है और यह मेरे लिए जीवन के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान में भी महत्वपूर्ण रहा है." बता दें कि हार्दिक ने व्यक्तिगत रूप से भी इस पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक अबतक बल्ले से 453 रन बना चुके हैं और 5 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.
हार्दिक की कप्तानी से कई दिग्गज प्रभावित-
गुजरात टाइटंस (GT) के इस प्रदर्शन से पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) काफी प्रभावित हैं। कैफ ने गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को मैं 100 में से 100 नंबर दूंगा. पिछले सीजन तक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने पांड्या को रिलीज कर दिया. जिसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) ने ड्रॉफ्ट पिक के तौर पर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम के साथ जोड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेड हॉग (Brad Hogg) भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खासा प्रभावित हैं. उन्हें पांड्या की कप्तानी रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि हार्दिक कप्तान के तौर पर शानदार रहे हैं. उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम बनी थी. हॉग ने कहा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्हें महेन्द्र सिंह के गुण दिखते हैं। वह धोनी की तरह कूल और ठंडे मिजाज वाले हैं.
उनके टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी स्वीकार किया कि कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने इस युवा खिलाड़ी में कई तरह के बदलाव देखे हैं. शमी ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक लीडर के रूप में हार्दिक अच्छा मार्गदर्शन कर रहे हैं. जैसे कि वह परिवार के मुखिया है. समझदार होना और स्थिति को समझना बहुत महत्वपूर्ण बनाता है, जिसे उन्होंने बहुत अच्छी तरह से निभाया है. मैंने एक खिलाड़ी की तुलना में कप्तान के रूप में उनमें बहुत सारे बदलाव देखे हैं.
ये भी पढ़ें: