साल 2008 में शुरू हुआ आईपीएल हर साल पहले से ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है. इस साल के महंगे खिलाड़ियों में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर शामिल हैं. मुंबई इंडियन्स ने ईशान किशन को आईपीएल की नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. दूसरे नंबर पर दीपक चाहर रहे. आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी अपनी परफॉर्मेंस से ज्यादा लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा बटोरते हैं. कोई लाखों रुपये की घड़ी पहनता है तो किसी को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. चलिए हम आपको उन भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जोकि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं.
विराट कोहली को है वॉच का शौक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लग्जरी लाइफस्टाइल से कौन वाकिफ नहीं होगा. कोहली के पास रोलेक्स की डेटोना रेनबो एवरोज गोल्ड घड़ी है. इस घड़ी की कीमत सवा 2 करोड़ रुपये है. कोहली ब्लैक वॉटर पीते हैं. जिसकी कीमत 35 हजार तक है. इस पानी को फ्रांस से मंगाया जाता है. इसके अलावा कोहली के पास आधा दर्जन से ज्यादा लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है.
जूतों के शौकीन हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भी अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनके पास करीब 50 जोड़ी जूते हैं. जिनकी कीमत लाखों में है. श्रेयस 2015 से आईपीए में खेल रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 45 करोड़ बताई जाती है. आप हमेशा उन्हें स्टाइलिश कपड़े और लग्जरी जूतों में ही देखेंगे. वे सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं.
आईपीएल में खेलने के बाद चमकी हार्दिक पांड्या की किस्मत
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 6 करोड़ की रॉल्स रॉयस में सफर करते हैं. उनके पास 15 करोड़ की कारें हैं. इसके अलावा उनके पास 30 करोड़ का फ्लैट भी है. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का हिस्सा बनने के बाद पांड्या की किस्मत चमक गई. उनका फैशन सेंस हमेशा ट्रेंडिंग में बना रहता है.
केएल राहुल को है घूमने का शौक
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भले ही इन दिनों सुनील शेट्टी की बेटी आथिया संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हों लेकिन उनके लग्जरी लाइफस्टाइल की चर्चा आम है. राहुल को हॉलीडे पर जाना बेहद पसंद है. इसके अलावा अपने टैटू के लिए भी मशहूर हैं. उनके शरीर पर 24 टैटू हैं. उन्हें घड़ियों का भी बेहद शौक है. राहुल के पास एक 'लैम्बोर्गिनी ह्यूराकन स्पाइडर' कार भी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है.