scorecardresearch

IPL 2022, LSG vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने की रनों की बारिश तो हेजलवुड ने चटकाए विकेट, लखनऊ को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की 5वीं जीत

IPL 2022, LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराकर आईपीएल 2022 अंक तालिका में नंबर 2 पर पहुंच गई है.

RCB won by 18 runs (Photo: Instagram/IPL) RCB won by 18 runs (Photo: Instagram/IPL)
हाइलाइट्स
  • अंक तालिका में नंबर 2 पर पहुंची बेंगलुरु टीम

  • लखनऊ को 18 रनों से हराया

मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के IPL 2022 मैच में 18 रनों से मात दी. इस मैच की जीत का श्रेय जाता है बेंगलुरु टीम के कप्तान और ओपनर फाफ डु प्लेसी की शानदार पारी और पेसर जोश हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी को.  

बेंगलुरु टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. लखनऊ टीम का सामने 182 रन का लक्ष्य रहा पर वे 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सके. 

प्लेसी की धुआंधार पारी:

प्लेसी ने 64 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. और हेजलवुड ने अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन देकर कुल 4 विकेट झटके. बेंगलुरु टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और यह उनकी 5वीं जीत है. अब बेंगलुरु टाम वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. 

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की 7 मैचों में यह तीसरी हार है. यह टीम 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

नहीं चला विराट का बल्ला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही. दुष्मंता चमीरा ने अनुज रावत और विराट कोहली को लगातार गेंदों पर आउट कर आरसीबी को हिलाकर रख दिया. अनुज रावत पिछले हफ्ते मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अर्धशतक के दौरान अच्छे खेले पर अब संघर्ष कर रहे हैं. 

विराट कोहली आईपीएल में चौथे गोल्डन डक पर आउट हुए. इस आईपीएल में उनका स्कोर 7 मैचों में केवल 119 रन ही बन पाया है. कोहली, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं पर इस सीजन में अभी तक एक अर्धशतक भी नहीं बना पाए हैं.

इस मैच से पहले, कोहली गोल्डन डक बनाम मुंबई इंडियंस (2008), पंजाब किंग्स (2014), कोलकाता नाइट राइडर्स (2017) के लिए आउट हुए थे. पर इस बार प्लेसी ने पारी को संभाल लिया और उनकी रनों की बारिश के बाद हेजलवुड का गेंदबाजी में जलवा देखने को मिला.