IPL 2022 के 15वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस ने अपने जीवन की शानदार पारी खेली. क्योंकि उन्होंने केवल 15 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस पर पांच विकेट से जीत दिलाई.
सबसे खास यह रहा कि कमिंस ने केवल 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. कमिंस ने 16वें ओवर में डेनियल सैम्स की गेंद पर 35 रन बनाकर कोलकाता को चार ओवर शेष रहते हुए जीत दिलाई। उनकी पारी में चार चौके और छह छक्के शामिल थे.
कमिंस की पावर पैक परफॉर्मेंस
बात अब उस ओवर की करते हैं जिसमें कमिंस ने यह कमाल किया. बता दें कि 16वें ओवर में डेनियल सैम्स गेंदबाजी करने आए थे. और अब यब कहा जा सकता है कि सैम्स यह ओवर कभी नहीं भूलेंगे.
15.1: सैम्स ने कमिंस ओवर की पहली बॉल डाली, जिसे कमिंस ने लॉन्ग ऑन बांउड्री के बाहर भेज दिया.
15.2: दूसरी गेंद फुल टॉस डाली गई थी और यह गेंद स्टंप से हल्की बाहर थी. यह गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री से बाहर 4 रन गई.
15.3: तीसरी गेंद पर कमिंस ने छक्का मारा.
15.4: चौथी गेंद पर भी कमिंस ने फाइन लेग के ऊपर से छक्के मारा. इसके बाद की गेंद नो बॉल रही और इस गेंद पर दो रन भी बने.
15.5: इस बॉल पर कमिंस ने शानदार चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की.
15.6: कमिंस ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच खत्म किया.
राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी
कमिंस ने केएल राहुल के 4 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बता दें कि राहुल ने 2018 IPL में पंजाब की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. यह IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था.