आईपीएल में रोमांच का तड़का जरूरी है. बिना इसके दर्शकों को मजा नहीं आता है. जब गेंद हवा में सीमा रेखा के बाहर जाती है तो दर्शकों का जोश देखते बनता है. आईपीएल 2022 में भी बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया है. इस सीजन में भी छक्के-चौकों की बरसात हुई है. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में कई गेंदबाजों में बेहतरीन गेंदबाजी की और खूब रन बचाए. लेकिन कई गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई. बल्लेबाजों ने खूब छक्के-चौके जड़े. इस बार सबसे ज्यादा ऐसे गेंदबाजों पर भी लगे हैं, जिनको फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए देकर खरीदा था. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के किन गेंदबाजों पर लगे हैं, चलिए हम आपको बताते हैं.
वानिंदु हसरंगा-
आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के वानिंदु हसरंगा की गेंदों पर लगाए गए हैं. हसरंगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सदस्य हैं. इस सीजन में उनकी गेंदों पर अब तक 19 छक्के लगाए जा चुके हैं. इस खिलाड़ी पर आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. हालांकि विकेट लेने में भी हसरंगा आगे हैं. वो अब तक 15 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में हैं.
मोहम्मद सिराज-
जिस गेंदबाज पर सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं, उस लिस्ट में आरसीबी का एक और खिलाड़ी शामिल है. मोहम्मद सिराज छक्के लगने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अब तक उनकी गेंदों पर 18 छक्के लग चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन में सिराज 10 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. लेकिन इस सीजन में वो कुछ खास नहीं कर पाए.
लॉकी फर्ग्युसन-
जिस गेंदबाज पर सबसे ज्यादा छक्के लगे, उस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस का खिलाड़ी है. इस सीजन में लॉकी फर्ग्युसन टीम के लिए अनलकी साबित हुए हैं. आईपीएल 2022 में उनकी गेंदों अब तक 17 छक्के लग चुके हैं. लॉकी को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ में खरीदा था. लेकिन वो अपनी टीम के लिए अब तक सिर्फ 11 विकेट ही ले पाए हैं.
ओडियन स्मिथ-
सबसे ज्यादा छक्के लगने की फेहरिस्त में पंजाब किंग्स का खिलाड़ी चौथे नंबर पर है. ओडियन स्मिथ की गेंदों पर इस सीजन में अब तक 16 छक्के लग चुके हैं. स्मिथ को पंजाब ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वो पैसे वसूल नहीं करा पाए. पंजाब ने उनको ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में शामिल किया था. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. दूसरी टीमों के बल्लेबाजों ने उनकी खूब पिटाई की.
वरुण चक्रवर्ती-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया था. लेकिन इस सीजन में गेंदबाजी में वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. अब तक उनकी गेंदों पर 15 छक्के लगाए जा चुके हैं. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतरीन था, जिसकी वजह से टीम ने उनको रिटेन किया था. लेकिन इस बार वो कामयाब नहीं हो पाए.
ये भी पढ़ें: