scorecardresearch

IPL 2022, PBSK vs CSK: पंजाब के लिए शिखर धवन ने की रनों की बारिश, चेन्नई को 11 रनों से हराया

IPL 2022, PBSK vs CSK: आईपीएल के 38वें मैच में पंजाब ने 11 रनों से चेन्नई पर जीत हासिल की है. चेन्नई टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी पंजाब के सामने न टिक सके.

Punjab team won by 11 runs Punjab team won by 11 runs
हाइलाइट्स
  • IPL 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स की जीत

  • शिखर धवन ने बनाए 88 रन

IPL 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से हराया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इ मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को करारी हार दी. इस मैच में पंजाब की जीत के हीरो शिखर धवन रहे. मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और चार विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. वहीं चेन्नई अपनी पारी में 176 रनों पर ही सिमट गई. यह पंजाब की चौथी जीत है.

शिखर ने की रनों की बारिश 

आपको बता दें कि अपना यह शिखर धवन का 200वां आईपीएल मैच था. और इतनी ही शान से धवन यह मैच खेले. धवन ने 59 गेंद की नाबाद पारी में दो छक्के और नौ चौके लगाए. और भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की साझेदारी की. धवन ने 88 रन बनाए. 

वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने 7 गेंद में 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिस वजह से पंजाब ने आखिरी 5 ओवरों में 64 रन बनाए. इस शानदार पारी को खेलकर धवन, विराट कोहली (6402) के बाद आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. 

नहीं चला धोनी-जडेजा का बल्ला

बात अगर गेंदबाजी की करें तो चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं, महेश तीक्षणा ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया. चेन्नई के सामने 188 रन बनाने का लक्ष्य था. टीम ने शुरूआत भी अच्छी की. अंबाती रायुडू ने 39 गेंद में सात चौके और छह छक्के लगाकर 78 रन बनाए.  

लेकिन 18वें ओवर में रायुडू के आउट होने के बाद टीम डगमगा गई. धोनी ने पिच पर आते ही छक्का मारा तो फैंस की उम्मीदें बढ़ी पर फिर वह भी तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए. रुतुराज गायकवाड़ (30) और कप्तान रविंद्र जडेजा (नाबाद 21) ने 64 रनों की साझेदारी की. पर जडेजा कल भी कोई कमाल न कर सके.