scorecardresearch

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, फाइनल में गुजरात से होगा मुकाबला

IPL 2022: जोश बटलर के तूफान में रॉयल जैलेंजर्स बैंगलोर उड़ गया. आईपीएल के इस अहम मुकाबले में बटलर ने तूफानी शतक लगाया और राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचा दिया. 29 मई को आईपीएल के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा.

राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराया (Twitter/Rajasthan Royals) राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराया (Twitter/Rajasthan Royals)
हाइलाइट्स
  • राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराया

  • फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा मुकाबला

आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. जोश बटलर ने 106 रनों की बड़ी और धमाकेदार पारी खेली. इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 11 गेंद रहते ही आरसीबी को हरा दिया. अब आईपीएल के फाइनल में राजस्थान का मुकाबला गुजरात से होगा.

अहमदाबाद में बलटर की तूफान-
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जोश बलटर का बल्ला आग उगल रहा था. बटलर ने सिर्फ 60 गेंदों में ताबड़तोड़ 106 रन ठोक दिए. इस दौरान बटलर ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए. बलटर के सामने आरसीबी का कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाया. बलटर ने हर गेंदबाज की धुनाई की और अपनी टीम को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया.

राजस्थान की पारी-
राजस्थान की टीम को 158 रन का टारगेट मिला था. जिसे टीम ने हासिल कर लिया. राजस्थान की शुरुआत बेहतरीन रही. पहले विकेट के लिए यश्स्वी जायसवाल और जोश बलटर ने 61 रन जोड़ दिए. जायसवाल 13 गेंदों में 21 रन की पारी खेली. इस दौरान जायसवाल ने एक चौका और दो छक्के लगाए. इसके बाद मैदान पर संजू सैमसन आए. संजू और बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 113 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा. संजू सैमसन 23 रन बनाकर आउट हो गए. देवदत्त पडिक्कल भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन तब तक राजस्थान रॉयल्स जीत के करीब पहुंच चुकी थी. इसके बाद हेटमायर मैदान में उतरे. राजस्थान की टीम ने 18.1 गेंद पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए.

आरसीबी की पारी-
आरसीबी की टीम राजस्थान के सामने कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. आरसीबी की टीम सिर्फ 157 रन ही बना पाई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कोहली और डु प्लेसिस शुरुआत करने के लिए क्रीज पर आए. लेकिन दूसरे ही ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा. विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद रजत पाटीदार और डु प्लेसिस ने मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार पहुंचाया. लेकिन 79 रन के स्कोर पर टीम को एक और झटका लगा और फाक डु प्लेसिस 25 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान डु प्लेसिस ने तीन चौके लगाए. रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल टीम के स्कोर को 111 रन तक ले गए. लेकिन इस स्कोर पर मैक्सवेल का विकेट भी गिर गया. मैक्सवेल ने 13 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. दिनेश कार्तिक, सहरंगा और हर्षल पटेल भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. दिनेश कार्तिक 6 रन, हसरंगा बिना खाता खोले आउट हो गए. आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार ने इस मैच में भी अच्छी पारी खेली. रजत ने 42 गेंदों में 58 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: