आईपीएल 2022 के 67वें मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगोल ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं. अंकतालिका में आरसीबी के 16 अंक हो गए हैं. विराट कोहली और फाक डुप्लेसिस ने बेहतरीन खेल खेला. आरसीबी की टीम 169 रन का टारगेट मिला था. जिसे उसने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.
विराट कोहली ने की वापसी-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाक डुप्लेसिस ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे. दोनों खिलाड़ियों ने 115 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार पारी खेली. कोहली ने शानदार अर्धशतक बनाया. उन्होंने 53 गेदों पर 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट कोहली की पारी का अंत राशिद खान ने किया. फाक डुप्लेसिस ने 38 गेदों पर 44 रन बनाए. इस दौरान ने फाक ने 5 चौके लगाए.
मैक्सवेल ने खेली धमाकेदार पारी-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से मैक्सवेल ने धमाकेदार पारी खेली. विराट कोहली के आउट होने के बाद मैक्सवेल मैदान में उतरे. मैक्सवेल ने सिर्फ 18 गेंदों पर 40 रन बना डाले. इस दमदार पारी के दौरान मैक्सवेल ने 5 चौके और दो सिक्सर लगाए. मैक्सवेल की धमाकेदार पारी की बदौलत आरसीबी ने 18.4 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. एक समय आरसीबी को जीत के लिए 12 गेदों में 11 रन की जरूरत थी. इस दौरान मैक्सवेल ने तीन गेदों पर तीन चौके जड़ दिए और आरसीबी को जीत दिला दी.
गुजरात के काम नहीं आ सकी हार्दिक की पारी-
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की. कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 62 रन की पारी खेली. कप्तान पांड्या और डेविड मिलर ने 47 गेदों में 61 रन की साझेदारी की. इसकी बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 168 रन बना पाई. गुजरात की तरफ से राशिद खाने ने भी नाबाद 19 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: