इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच सोमवार रात को हुए मैच में युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला. इस मैच में चहल ने 3 गेंदों पर लगातार विकेट झटकते हुए हैट्रिक पूरी की.
आईपीएल के 15वें सीजन की यह पहली हैट्रिक रही. हालांकि, चहल ने मैच में 5 विकेट लिए. KKR को जीतने के लिए 40 रनों की जरूरत थी. और अभी 4 ओवर बाकी थे. और RR की तरफ से बॉलिंग करने उतरे चहल. देखते ही देखते चहल ने खेल का रूख पलट दिया.
हैट्रिक लेने वाले 5वें RR खिलाड़ी
उन्होंने सिर्फ 1 रन देकर चार विकेट लिए. चहल ने अपने 4 ओवर में 40 रन दिए और कुल 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपने कोटे के आखिरी (पारी के 17वें) ओवर की अंतिम 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए और हैट्रिक पूरी की. उन्होंने वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट किया.
चहल ने पहली बार अपने आईपीएल करियर में एक ही मैच में पांच विकेट लिए हैं. और उनकी हैट्रिक IPL की ओवरऑल 21वीं हैट्रिक है. हैट्रिक लेने वाले चहल पांचवें RR खिलाड़ी हैं. इससे पहले अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल यह काम कर चुके हैं.
राजस्थान ने बनाए 217 रन
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में कोलकाता को 218 रन का लक्ष्य दिया था. अपनी पारी में राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए. राजस्थान के ओपनर जोस बटलर 61 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के मारकर 103 रन बनाए.
जोस बटलर के खेल और फिटनेस ने जीता दिल
मैच में बटलर ने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ रनों की बारिश की. और तो और उनकी रनिंग देख कर सब हैरान रह गए. बता दें कि उन्होंने दौड़ कर 4 रन लिए. KKR के खिलाफ उन्होंने मात्र 59 गेंदों में शतक बनाया.
वहीं, कोलकाता की टीम सिर्फ 210 रन ही बना सकी. कोलकाता ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 51 गेंदों पर 85 रन बनाए वहीं ओपनर एरोन फिंच ने 58 रन की पारी खेली. बटलर और चहल के कारण आरआर को सीज़न की चौथी जीत हासिल हुई क्योंकि उन्होंने 7 रनों से मैच जीत लिया.