रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का मैच हुआ. राजस्थान के लिए खेलते हुए अश्विन ने रिटायर्ड आउट लिया क्योंकि वह रन नहीं बना पा रहे थे. अनकी जगह रियान पराग बल्लेबाजी करने आए.
पराग ने चार गेंदों (एक छक्के सहित) पर आठ रन बनाए. इस बीच, हेटमेयर ने 36 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें एक चौका, छह छक्के लगाए. आरआर ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 165 रन बनाकर 166 रनों का लक्ष्य रखा था.
क्या होता है रिटायर्ड आउट:
अब सवाल है कि आखिर रिटायर्ड आउट क्या होता है? दरअसल, जब कोई बल्लेबाज अंपायर या विपक्षी टीम के कप्तान से बिना सलाह-मशविरा/ सहमति के बिना अपनी पारी बीच में ही छोड़कर पवेलियन लौट जाता है तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है. खेल के नियमों के मुताबिक इसे विकेट माना जाता है. जब एक बार कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाता है तो वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता.
दूसरे खिलाड़ियों ने की तारीफ
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान राफेल बिशप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे "आकर्षक टी 20 रणनीति" कहा. आरआर की पारी के बाद, हेटमेयर ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन के इस कदम के बारे में उन्हें नहीं पता था. और उन्होंने इसकी प्रशंसा की.
IPL इतिहास में रिटायर आउट होने वाले अश्विन पहले खिलाड़ी हैं. बात अगर टी-20 की करें तो ऐसा करने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं. अश्विन ने टीम हित में यह फैसला लिया और अब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.