IPL 2022 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थे. हैदराबाद ने गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की एस सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है. टीम ने अभी तक 4 मैच खेले है, जिनमें से 2 जीते और 2 हारे हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस की लगातार तीन जीत के बाद यह पहली हार है.
विलियमसन ने बनाई जीत की राह
सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रनों का लक्ष्य मिला था. पर पांच गेंद शेष रहते हुए ही उन्होंने मैच जीत लिया. कप्तान केन विलियमसन ने 57 रन बनाए जबकि निकोलस पूरन 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
युवा अभिषेक शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले शीर्ष क्रम में 42 रन बनाए. गुजरात की ओर से हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, कप्तान पंड्या ने गुजरात के लिए 42 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जबकि अभिनव मनोहर ने 35 रन बनाए.
SRH के लिए, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मार्को जानसेन और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया.
हार्दिक ने पूरा किया छक्कों का शतक
जीत भले ही हैदराबाद की रही हो लेकिन गुजरात की पारी भी शानदार रही. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना छक्कों का शतक पूरा किया. हार्दिक ने IPL में अपने 100 छक्के पूरे किए.
IPL में सबसे कम गेंदों में 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:
इसके अलावा हार्दिक ने 42 गेंदों पर अपने IPL करियर का 5वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 50 रन की नाबाद पारी खेली और बतौर कप्तान पांड्या का ये पहला अर्धशतक रहा.