scorecardresearch

IPL 2022: Umran Malik ने फेंकी इतनी तेज गेंद कि कुर्सी से उछल गए डेल स्टेन, जानें कैसी रही कश्मीरी बॉय की परफॉरमेंस

जब उमरान ने 149 KMPH की रफ्तार के साथ केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (hreyas Iyer) को बोल्ड कर दिया, तो इसकी ख़ुशी बॉलिंग कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) नहीं छिपा पाए अपनी कुर्सी से उछल गए.

Umran Malik Umran Malik
हाइलाइट्स
  • डेल स्टेन भी नहीं छिपा पाए अपनी खुशी 

  • सोशल मीडिया पर डेल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है

भारत के सबसे फास्ट बॉलर उमरान मलिक ने IPL 2022 में अपनी सुपर फास्ट बॉलिंग से बड़े-बड़े प्लेयर्स को धराशाई कर दिया है. शुक्रवार को हुए KKR के खिलाफ मैच में उमरान ने 2 विकेट लिया और केवल 27 दिए. उनकी गेंद की रफ़्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके आगे आंद्रे रसेल स्टार भी टिक नहीं पाया. यूं तो मैच के शुरू होते ही सभी लोग रसेल और उमरान की भिड़ंत देखने के इंतजार में थे. और जब वे आमने सामने हुए तो सभी हक्के बक्के रह गए.

कैसा रहा उमरान और रसेल का फेस-ऑफ?

गेंद   स्पीड   रन 

पहली गेंद  

150.1 KMPH   कोई रन नहीं 

दूसरी गेंद  

148.2 KMPH    दो रन

तीसरी गेंद

145.2 KMPH   कोई रन नहीं 

चौथी गेंद 

146.8 KMPH कोई रन नहीं 

पांचवीं गेंद  

144.4 KMPH कोई रन नहीं 

छठी गेंद  

147.2 KMPH  कोई रन नहीं 

डेल स्टेन भी नहीं छिपा पाए अपनी खुशी 

गौरतलब है कि केकेआर (KKR vs SRH) के खिलाफ हैदराबाद ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से  7 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में सबसे ज्यादा जो फैंस का दिल जीता वो प्लेयर रहे उमरान मलिक (Umran Malik). उमरान की इस तेज गेंदबाजी को देखकर तो पूर्व दिग्गज डेल स्टेन भी अपनी खुशी नहीं छिपा सके और अपनी कुर्सी से उछल गए. जी हां, दरअसल जब उमरान ने 149 KMPH की रफ्तार के साथ केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (hreyas Iyer) को बोल्ड कर दिया, तो इसकी ख़ुशी बॉलिंग कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) नहीं छिपा पाए अपनी कुर्सी से उछल गए. 

सोशल मीडिया पर अब डेल का ये रिएक्शन वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इंडिया के फास्टेस्ट बॉलर हैं उमरान 

आपको बता दें, उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वे इससे पहले टीम इंडिया का T-20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में हिस्सा रह चुके हैं. कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले उमरान कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से पहले 7 आईपीएल मैचों में 5 विकेट लिए थे. उनका इकोनॉमी रेट 9.31 का रहा है. उमरान को इंडिया के फास्टेस्ट बॉलर के रूप में देखा जाता है.