scorecardresearch

IPL 2023: आठ मैच अभी बाकी, सात टीमें प्लेऑफ की रेस में, जानें किसका दावा सबसे मजबूत और क्या है मौजूदा समीकरण

IPL 2023 playoffs race: प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना स्थान पक्का कर लिया है. बाकी तीन स्थानों के लिए सात टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा.

प्लेऑफ में सबसे पहले गुजरात टाइटंस टीम पहुंची. (फोटो ट्विटर) प्लेऑफ में सबसे पहले गुजरात टाइटंस टीम पहुंची. (फोटो ट्विटर)
हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटंस टीम कर चुकी है प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की 

  • आईपीएल 2023 में अब तक 62 मैच खेले जा चुके हैं 

आईपीएल 2023 का धूम जारी है. अब तक 62 मैच खेले जा चुके हैं. अब लीग राउंड के सिर्फ आठ मैच बाकी हैं और मात्र एक टीम गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. प्लेऑफ के बचे तीन स्थानों के लिए सात टीमें अपनी दावेदारी ठोक रहीं हैं. आइए आज जानते हैं किस टीम का दावा सबसे मजबूत है और मौजूदा समीकरण क्या है?

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में सात मैच जीते हैं. उसका नेट रनरेट -0.117 है. मुंबई टीम को लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद से अभी मैच खेलना है. अगर वह दोनों मैचों में जीत लेती है आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. एक मैच हारने पर उसके कुल 16 अंक होंगे. फिर मुंबई को अन्य टीमों के नतीजों और नेट रनरेट पर निर्भर रहना पड़ेगा. दोनों मैच हारने की स्थिति में उसकी आगे बढ़ने की उम्मीदें काफी कम हो जाएंगी. दो टीमें पहले से ही 15 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं. फिर मुंबई को चौथे स्थान के लिए चार टीमों से लड़ना होगा. इस दौरान नेट रनरेट काफी अहम हो जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स 
चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 13 मैच खेले हैं. इस टीम के अभी 15 प्वाइंट्स हैं. नेट रन रेट 0.381 है. चेन्नई को अभी एक मैच दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है. चेन्नई की कोलकाता के ख‍िलाफ हार ने उसके प्लेऑफ के समीकरण गड़बड़ किए. अब इस टीम को दिल्ली को हर हाल में हराना होगा. ऐसे में धोनी दिल्ली के खिलाफ कोई कोताही बरतना नहीं चाहेंगे. दिल्ली के ख‍िलाफ हार से सीएसके आईपीएल से बाहर हो जाएगी. यदि वह जीतती है तो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ जाएगी. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी ने राजस्थान को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है. वह पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. उसका नेट रनरेट 0.166 है. फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली की टीम अगर अपने बाकी बचे दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस को हरा भी देती है तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का नहीं होगा. उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. एक मैच हारने के बाद तो उसकी स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी. इस बार 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है.

लखनऊ सुपर जाएंट्स
लखनऊ ने अब तक 12 मैच खेले हैं. उसके 13 अंक हैं. लखनऊ को अभी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स से मैच खेलना है. यह टीम यदि दोनों मैच जीत लेती है तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. एक मैच हारने पर भी आगे जा सकती है, लेकिन नेट रनरेट अहम हो जाएगा. अगर दोनों मैचों में हार जाती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं. उसके कुल 12 अंक हैं. राजस्थान का नेट रनरेट 0.140 है. उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. अगर पंजाब के खिलाफ उसे जीत मिलती है तो 14 अंक हो जाएंगे. ऐसे में वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है, बर्शते अन्य टीमों के नतीजे उसके पक्ष में हों. यदि आरसीबी, लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स अपने दोनों मैच हार जाएं और सनराइजर्स की टीम गुजरात या मुंबई के खिलाफ कोई मैच हारे तो राजस्थान की टीम इस परस्थिति में 14 अंकों के साथ आगे बढ़ सकती है. ऐसे में चौथे स्थान के लिए राजस्थान और कोलकाता के बीच भिड़ंत होगी. फिर संजू सैमसन की टीम बेहतर नेट रनरेट के आधार पर आगे बढ़ सकती है.

पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के 12 मैचों में 12  अंक हैं. इस टीम का रन रेट 0.268 है. पंजाब को शेष दो मैच दिल्ली और राजस्थान से खेलने हैं. पंजाब की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ आईपीएल के लीग मुकाबलों की एंडिंग कर सकती है. यानी पंजाब की टीम अब भी टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है. उन्हें शेष मैचों में उन्हें बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, हालांकि उनका NRR खराब है. एक मैच हारते ही पंजाब को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर न‍िर्भर रहना होगा.  

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 13 मैच खेले हैं. इस टीम के 12 प्वाइंट्स हैं. रन रेट 0.256 है. केकेआर को अभी लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एक मैच में खेलना है. अगर कोलकाता उस मैच को जीत लेती है तो 14 अंक हो जाएंगे. इस जीत के बावजूद वह प्लेऑफ में सीधे नहीं पहुंच सकता. सुपर जाएंट्स को हराने के बाद कोलकाता इस बात पर निर्भर रहना होगा की तीन से ज्यादा टीमें 14 अंक को पार नहीं कर पाएं. कोलकाता को फिर अन्य टीमों के नतीजों और नेट रनरेट पर निर्भर रहना पड़ेगा.
 

ये भी पढ़ें