लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ने मंगलवार को आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की. इस जीत के साथ जहां एलएसजी अंक तालिक में नंबर-3 पर आ गई है. वहीं मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में जगह पक्की करने का काम फिलहाल अधूरा रह गया है.
178 रनों का दिया था लक्ष्य रखा
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में मुंबई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई. इस जीत के बाद क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है. लखनऊ को अपना आखिरी मैच 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलना है. यह मैच जीतते ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
मोहसिन खान ने की बेहतरीन गेंदबाजी
आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को सिर्फ 11 रनों की जरूरत थी लेकिन मोहसिन खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन देकर टीम को जीत दिलाई.
मार्कस स्टोइनिस ने बनाया 7वां अर्धशतक
इस सीजन मार्कस स्टोइनिस लखनऊ के सबसे अहम बल्लेबाज रहे हैं. मुंबई के खिलाफ जब लखनऊ की टीम मुश्किल में थी तो इस बल्लेबाज ने पहले 35 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद और खतरनाक रवैया अपनाया. स्टोइनिस ने 47 बॉल पर 189.36 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 89 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले. उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पंड्या 42 गेंदों पर 49 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए. मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिया.
पॉइंट्स टेबल
पॉइंट टेबल की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 में जीत दर्ज कर 14 अंक हासिल हैं. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस समय चौथे नंबर पर काबिज है. दूसरी ओर क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस टीम ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है. एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था.