आईपीएल का रोमांच 16वें सीजन में भी बरकरार है. एक बार फिर हार-जीत का फैसला आखिरी ओवर में हुआ. इस बार मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच था. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे. लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे. मोहसिन खान लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे. मोहसिन ने मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली. मोहसिन की आग उगलती गेंदों के सामने मुंबई के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए. इस जीत के साथ लखनऊ की आईपीएल प्लेऑफ मे पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है.
मोहसिन के पिता थे ICU में-
मोहसिन खान ने लखनऊ को जीत दिला दी. लेकिन जब उन्होंने अपना दर्द बताया तो टीम की सारी खुशी काफूर हो गई. मोहसिन मैदान पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक रहे थे. उधर उनके पिता अस्पताल में डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे. दरअसल मोहसिन के पिता 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. हालांकि वो 15 मई को डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं. मैच के बाद मोहसिन ने कहा कि मेरे पिता आईसीयू में थे, वो कल ही डिस्चार्ज होकर घर आए हैं. वो जरूर टीवी पर मैच देख रहे होंगे. मैं सिर्फ उनके लिए खेल रहा था. वो मेरे प्रदर्शन से जरूर खुश होंगे.
एक साल के क्रिकेट से दूर थे मोहसिन-
मोहसिन खान ने मुंबई के खिलाफ लखनऊ को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन वो पिछले एक साल से चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे. जीत के बाद मोहसिन ने कहा कि मैं करीब एक साल बाद कोई मैच खेल रहा था. मैं चोटिल था. यह समय मेरे लिए काफी मुश्किल था. लेकिन गेंदबाजी करके काफी अच्छा लगा. मोहसिन ने टीम और सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद किया.
आईपीएल 2022 में किया था शानदार प्रदर्शन-
मोहसिन खान एक शानदार गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उस सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट झटके थे. उनका इकोनॉमी रेट 5.97 था. हालांकि इसके बाद वो चोटिल हो गए. उनके कंधे में चोट लगी थी. इससे वो एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. क्रिकेट में वापसी के बाद ये मोहसिन का दूसरा मैच था.
इस सीजन में उन्होंने अपना पहला मैच गुजरात के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने 3 ओवर में 42 रन दिए थे और एक विकेट झटका था. हालांकि इस मैच में उन्होंने मुंबई को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने से रोक दिया. इस जीत की बदौलत लखनऊ की टीम की आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं.
आईपीएल में मोहसिन का सफर-
24 साल के मोहसिन खान खान जनवरी 2018 में यूपी के लिए डेब्यू किया था. आईपीएल 20178 में मोहसिन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन उनको उस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला. एक बार फिर मुंबई ने आईपीएल 2020 के लिए मोहसिन को खरीदा. लेकिन इस बार भी उनको खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2021 में भी उनको खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम ने 20 लाख रुपए में मोहसिन को खरीदा.
यूपी के रहने वाले में हैं मोहसिन-
मोहसिन खान उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वालले हैं. उनके पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. मोहसिन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. साल 2018 में उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू भी किया. साल 2020 में उन्होंने फर्स्ट क्लास में खेलने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें: