scorecardresearch

IPL 2023 PKBS vs DC: प्लेऑफ की राह में पंजाब के लिए रोड़ा बनी दिल्ली, Liam Livingstone की आतिशी पारी बेकार, 15 रनों से जीती कैपिटल्स

IPL 2023: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2023 के 64 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया. लिविस्टन ने शानदार अंदाज में 94 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी. इस मैच में हारने के बाद पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर रह गई है.

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया.(Photo: IPL/BCCI) दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया.(Photo: IPL/BCCI)
हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 15 रनों से हराया

  • पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हुई कम

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 64वां मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया. प्लेऑफ के हिसाब से पंजाब किंग्स के लिए मुकाबला अहम था लेकिन इस मैच में वह जीत हासिल नहीं कर सकी. पंजाब किंग्स की तरह से लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रनों की पारी खेली. इस हार के बाद पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर ही रह गई है.

दिल्ली ने पंजाब को दिया 214 रनो का टारगेट

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बेटिंग का न्योता दिया था. दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वार्नर(David Warner) और पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) ने पहले विकेट के 94 रनों की साझेदारी की. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए Rilee Rossouw आतिशी अंदाज में खेलते हुए 82 रनों की पारी खेली. रिले रोसौ की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में 213 रन बना सकी.

लिविस्टन की पारी गई बेकार

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. Liam Livingstone ने शानदार अंदाज में बेटिंग की. Livingstone ने 48 गेंदों में 94 रनों की पारी में दौरान 5 चौके और 9 छक्के लगाए. अपनी पारी से लिविस्टन ने मैच को पंजाब किंग्स टीम की तरफ खीचने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. 

प्लेऑफ में पहुंचने की पंजाब की राह हुई मुश्किल

दिल्ली के खिलाफ 15 रनों से हारने के बाद पंजाब किंग्स की आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम ही रह गई है. पंजाब के 13 मैचों में केवल 6 मैचों में जीत हासिल की और उनके 12 अंक है. यदि पंजाब की टीम अपना अगला मुकाबला जीत भी जाती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे, लेकिन टीम के नेटरन नेट बाकी टीम से कम है. इससे पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर ही है. 18 अंकों के साथ गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और बाद सीएसके और लखनऊ के पास 15-15 अंक है. उनके भी प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल संभावनाएं है. अगर कोई एक और टीम 14 अंकों से आगे चली जाती है, तो बाकी टीमों की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.