scorecardresearch

IPL 2023: बेटे Arjun Tendulkar के डेब्यू पर क्यों रो पड़े Sachin Tendulkar, Ian Bishop ने किया खुलासा

जब अर्जुन तेंदुलकर अपना पहला आईपीएल मैच खेलने मैदान में उतरे तो सचिन तेंदुलकर की आंखों में आंसू आ गए थे. इसका खुलासा कमेंट्री कर रहे इयान बिशप ने किया. इस दौरान रवि शास्त्री ने भी सचिन और अर्जुन को लेकर एक खुलासा किया. अर्जुन ने आईपीएल डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था.

अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया (Photo/Instagram) अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया (Photo/Instagram)

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में डेब्यू किया है. अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना पहला मैच खेला. इस मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर के मन में क्या चल रहा था? सचिन का क्या रिएक्शन था? आखिरकार मैदान पर अर्जुन को खेलता देख सचिन तेंदुलकर की आंखों में आंसू क्यों आ गए? इन तमाम सवालों के बारे में आईपीएल की कमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप ने खुलासा किया है.

सचिन की आंखों में आंसू थे-
आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे इयान बिशप ने खुलासा किया है कि जब अर्जुन तेंदुलकर अपना पहला मैच खेल रहे थे तो सचिन तेंदुलकर की आंखों में आंसू आ गए थे. दरअसल इयान बिशप हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि फ्लोर मैनेजर की सचिन से बात हुई थी. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. फ्लोर मैनेजर ने बताया कि सचिन को इस बात की खुशी है कि अर्जुन अब आईपीएल खेल रहे हैं. सचिन की आंखों में आंसू थे.
बिशप के मुताबिक सचिन ने कहा कि हम जानते हैं कि जब मैंने आईपीएल मैच में पहली बार गेंदबाजी की थी तो मेरा पहला ओवर 5 के लिए गया था. अर्जुन का पहला ओवर भी 5 के लिए गया है.

सचिन के बारे में रवि शास्त्री ने क्या कहा-
इस दौरान इयान बिशप के साथ रवि शास्त्री भी कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने भी सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर को एक खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब भी अर्जुन को गेंद मिलेगी, सचिन टेंशन में रहेंगे. वह भले ही अपनी कुछ पारियों को भूल जाएंगे. लेकिन वो एक ओवर को नहीं भूलेंगे, जो अर्जुन ने डाला है. वो अर्जुन के हर ओवर को याद रखेंगे.
अर्जुन तेंदुलकर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज भुनवेश्नर कुमार को आउट किया. इस मैच में तेंदुलकर ने आखिरी ओवर फेंका और अच्छी गेंदबाजी की. हैदराबाद के खिलाफ इस मैच को मुंबई इंडियंस ने जीत लिया.

ये भी पढ़ें: