SRH vs RR Match: राजस्थान और सनराइजर्स के बीच खेले गए आईपीएल के चौथे मैच में रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने हैदरबाद के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 131 रन ही बना सकी. राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसंग ने हाफ सेंचुरी लगाई. इस मैच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
बटलर ने 20 गेंदों में लगाया अर्द्धशतक
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. राजस्थान के ओपनर जॉस बटलर(Jos Buttler) और यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शुरुआत दी. बटलर और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 36 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी की. बटलर ने 54 रन बनाएं, जिसके लिए उन्होंने मात्र 22 गेंदों का सामना किया. विकेट गिरने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आएं. राजस्थान के टॉप-3 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचरी लगाई. जिसकी बदौलत 20 ओवरों में राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाएं.
धराशायी हुई सनराइजर्स हैदरबाद की टीम
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदरबाद की शुरूआत खराब रही. शून्य के स्कोर पर ही अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौट गएं. इन झटकों से सनराइजर्स झटकों से सनराइजर्स उभर नहीं पाया. हैदराबाद की तरह से मयंक अग्रवाल और अब्दुल समद ने जरूर टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह हैदराबाद को हार नहीं बचा सके.
SRH के खिलाफ 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने संजू सैमसन
आईपीएल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन ने 700 रन पूरे करके इतिहास रच दिया हैं. संजू सैमसन सनराइजर्स के खिलाफ इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. वहीं इससे पहले विराट कोहली ने सनराइजर्स के खिलाफ 600 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. अब वह दूसरे स्थान पर हैं.
काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी
आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सलीम दुर्रानी का 88 साल की आयु में निधन हो गया. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि सलीम दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 1202 रन और 75 विकेट अपने नाम किए.