आईपीएल 2023 का रोमांच चरम पर है. खिलाड़ी अपना बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. युवा खिलाड़ी बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं. अपने प्रदर्शन की बदौलत ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. चलिए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
रिंकू सिंह-
कोलकाता राइट नाइडर्स के इस खिलाड़ी ने अपनी अलग पहचान बनाई है. ये खिलाड़ी हारे हुए मैच में टीम को जिताने की ताकत रखता है. चाहे टारगेट कितना भी बड़ा क्यों ना हो, जब तक ये खिलाड़ी क्रीज पर मौजूद है, तब तक टीम में जीत की उम्मीद बरकरार रहती है. रिंकू सिंह को सिक्सर किंग के नाम से जाना जाने लगा है. रिंकू सिंह ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 162.61 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बना चुके हैं. ये खिलाड़ी इस आईपीएल में अब तक 13 छक्के लगा चुका है.
तिलक वर्मा-
अब बात मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की करते हैं. 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम की नैया ये युवा खिलाड़ी पार लगा रहा है. ये बल्लेबाज लगातार रन बटोर रहा है. 20 साल का ये खिलाड़ी खूब चौके-छक्के लगा रहा है और लोगों का मनोरंजन कर रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम के स्टार खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं. लेकिन तिलक वर्मा का बल्ला लगातार रन बरसा रहा है. तिलक अब तक 5 मैचों में 214 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 158.51 है. इस दौरान तिलक वर्मा ने 14 छक्के और 17 चौके लगाए हैं.
साई सुदर्शन-
गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. 21 साल का ये बल्लेबाज टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहा है. इस खिलाड़ी ने अब तक के 5 मैचों में 176 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 123.94 है. साई सुदर्शन 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि गुजरात की टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल हैं. दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन का नंबर है.
यशस्वी जायसवाल-
राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी एक युवा खिलाड़ी है, जो अपने खेल से सबका हैरान कर रहा है. इस युवा खिलाड़ी का नाम यशस्वी जायसवाल है. यशस्वी ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 180 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 142.85 है. यशस्वी जायसवाल अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. ये खिलाड़ी अब तक 27 चौके जड़ चुका है. इस खिलाड़ी की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इस आईपीएल में इसने जो बटलर से 3 ज्यादा चौके लगाए हैं.
सुयश शर्मा-
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास रिंकू सिंह के अलावा एक और युवा खिलाड़ी है, जिसका नाम सुयश शर्मा है. 19 साल के इस खिलाड़ी की फिरकी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा है. सुयश शर्मा इस आईपीएल में कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. सुयश ने 4 मैचों में 8.50 की इकोनॉमी से 6 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: