IPL 2023: क्रिकेट के महाकुंभ माने जाने वाले आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. शुक्रवार 31 मार्च 2023 को आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस(GT) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेला जाएगा. मैच के शुरू से पहले अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी(IPL Opening Ceremony) का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल में हमेशा में चौके-छक्कों की बरसात होती है. अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात की जाएं, तो इस सूची में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी टॉप पर हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
1. इस लिस्ट में टीम इंडिया और आरसीबी(RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) पहले स्थान पर है. उन्होंने आईपीएल के 223 मैचों की 215 पारियों में 129 के स्ट्राइक रेट से 6624 रन बनाए है. कोहली ने आईपीएल में 578 चौके और 218 छक्के भी लगाए है. उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है.
2. इस सूची में शिखर धवन(Shikhar Dhawan) दूसरे नंबर पर है. धवन ने आईपीएल के 206 मैचों की 205 पारियों में 6244 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126 कर रहा है. शिखर का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 106 रन है और उन्होने आईपीएल में 701 चौके और 136 छक्के लगाए है.
3. ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर खिलाड़ी डेविड वार्नर(David Warner in IPL) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वार्नर ने आईपीएल के 162 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 5881 रन बनाए हैं. वार्नर ने आईपीएल में 577 चौके और 216 छक्के लगाए है. आईपीएल में वार्नर का सर्वाधिक स्कोर 126 रन है.
4. मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा(Rohit Sharma) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. रोहित ने आईपीएल के 227 मैचों की 222 पारियों में 5879 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 519 चौके और 216 छक्के लगाए है. रोहित शर्मा का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 109 रन है.
5. चैन्नई सुपर किंग्स(CSK) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना(Suresh Rania in IPL) इस लिस्ट में पाचवें स्थान पर है. रैना ने आईपीएल के 205 मैचों की 200 पारियों में 5528 बनाए हैं. रैना ने आईपीएल में 506 चौके और 203 छक्के लगाए है. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है.
यहां देखें आईपीएल 2023 के सभी मैच
31 मार्च 2023 यानि शुक्रवार से आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू हो रहा है. टीवी पर आईपीएल के सभी मैचों को प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. अगर डिजिटल की बात करें, तो वायकॉम 18 समूह के एप पर आईपीएल मैचों का प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा दर्शक Jio Cinema App पर भी सभी मैचों को देख सकते हैं.