आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इसके लिए सारी 10 टीमें तैयार हैं. आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख समाप्त हो गई है. इस ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी की कितनी है कीमत, क्या होता है बेस प्राइज और कौन करता है इसे तय?
क्या होता है बेस प्राइज
बेस प्राइज वह कीमत है, जिस पर खिलाड़ी की नीलामी शुरू होती है. उदाहरण के लिए यदि खिलाड़ी की बेस प्राइज एक करोड़ रुपए है तो उसके लिए बोली एक करोड़ रुपए से ही शुरू होगी और फिर वहां से इसे आगे ले जाया जाएगा. यदि कई टीमों ने बोली नहीं लगाई तो खिलाड़ी अपनी एक करोड़ रुपए की बेस प्राइज में ही बिक जाएगा. बेस प्राइज इसलिए रखी जाती है ताकि खिलाड़ी को उससे कम कीमत में न खरीदा जा सके.
कौन तय करता है
अपनी बेस प्राइज खिलाड़ी खुद तय करते हैं और इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बताते हैं. बेस प्राइज फिक्स करने के साथ ही खिलाड़ी अनापत्ति प्रमाण पत्र भी हासिल करते हैं और इसे भी बीसीसीआई के सामने प्रस्तुत करते हैं. खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए से लेकर दो करोड़ रुपए तक हो सकती है. दो करोड़ की बेस प्राइज कम ही खिलाड़ी रखते हैं और इसमें अधिकतर बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर शामिल होते हैं.
कौन होते हैं अनकैप्ड खिलाड़ी
अनकैप्ड खिलाड़ी अक्सर अपनी बेस प्राइस सबसे कम यानी 20 लाख रुपए रखते हैं. अनकैप्ड उन खिलाड़ियों को कहा जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो. कई बार कम बेस प्राइज वाले खिलाड़ी भी काफी अधिक कीमत में बिक जाते हैं.
लिस्ट में 18 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल
आईपीएल 2024 के ऑक्शन लिस्ट में एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 909 अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम हैं, जिसमें से 812 भारतीय हैं. लिस्ट में 18 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल 2024 में 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं, जिनके पास भरने के लिए 77 स्लॉट हैं. इसमें से 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हो सकते हैं. वहीं, फ्रेंचाइजियों के कुल पर्स की बात करें तो नीलामी के लिए कुल 262.95 करोड़ रुपए रकम होगी. सबसे ज्यादा बेस प्राइज के साथ शामिल होने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 25 प्लेयर्स शामिल हैं.
2 करोड़ रुपए बेस प्राइज वाले खिलाड़ी
हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोस इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मुस्ताफिजुर रहमान , टॉम बैंटन, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डुसेन, एंजेलो मैथ्यूज.
1.5 करोड़ रुपए बेस प्राइज वाले खिलाड़ी
मोहम्मद नबी, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डैनियल सैम्स, डैनियल वॉरॉल, टॉम कुरेन, मर्चेंट डी लैंग, क्रिस जॉर्डन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, कोरी एंडरसन , कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउथी, कॉलिन इनग्राम, वानिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड.
1 करोड़ रुपए बेस प्राइज वाले खिलाड़ी
एश्टन एगर, रिले मेरेडिथ, डार्सी शॉर्ट, एश्टन टर्नर, गस एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, वेन पार्नेल, डेवाल्ड प्रिटोरियस, अल्ज़ारी जोसेफ, रोवमैन पॉवेल, डेविड विसे.