इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में भिड़ने के लिए जहां खिलाड़ी तैयार हैं, वहीं फैंस भी टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा. एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसी संभालेंगे.
कहां फ्री में देख सकते हैं मैच
आप चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले को मोबाइल पर फ्री में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर जा सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.
आरसीबी का फुल स्क्वॉड: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वपनिल सिंह, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर.
आईपीएल के किस सीजन में कौन रहा विजेता
1. आईपीएल 2008
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया. सबसे पहले इस टूर्नामेंट पर राजस्थान रॉयल्स ने कब्जा जमाया था. शेन वॉर्न की अगुआई में राजस्थान ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर कप अपने नाम किया था.
2. आईपीएल 2009
आईपीएल के दूसरे सीजन का खिताब डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया. हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2009 के फाइनल में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को 6 रनों से मात दी थी. एडम गिलक्रिस्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
3. आईपीएल 2010
चेन्नई सुपर किंग्स 2008 में खिताब पर कब्जा नहीं कर सकी थी लेकिन 2010 में इस टीम कप पर कब्जा जमा लिया. एमएस धोनी के नेृतत्व में चेन्नई ने फाइनल में मुंबई को 22 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस साल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे.
4. आईपीएल 2011
एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार आईपीएल के दूसरे सीजन का खिताब जीतने में सफल रही. चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रनों से हराया था. इस साल क्रिस गेल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे.
5. आईपीएल 2012
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम साल 2012 में खेले गए आईपीएल की चैंपियन बनी. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया था. इस टूर्नामेंट में सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे.
6. आईपीएल 2013
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल को 2013 का खिताब अपने नाम किया. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में मुंबई ने 23 रनों से हराया था. शेन वॉटसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
7. आईपीएल 2014
कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही. इस बार भी कप्तान गौतम गंभीर ही थे. आईपीएल 2014 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराया था. इस साल मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
8. आईपीएल 2015
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2015 में एक बार फिर विजेता बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से मात दी. इस साल आंद्रे रसेल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
9. आईपीएल 2016
डेविड वॉर्नर के नेतृत्व सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2016 का खिताब जीतने में सफल रही. यह टीम पहली बार टूर्नामेंट पर कब्जा जमाने में सफल रही. हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से मात दी थी.
10. आईपीएल 2017
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 में तीसरी बार खिताब जीता. मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को एक रन से हराया था. पुणे के बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
11. आईपीएल 2018
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल के बैन के बाद वापसी की थी. एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. यह टीम फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराने में सफल रही थी. इस साल सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे.
12. आईपीएल 2019
आईपीएल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस बनी. इस टीम ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन स हराया था. इस तरह से मुंबई इंडियंस चौथी बार आईपीएल के खिताब अपने नाम करने में सफल रही. इस साल आंद्रे रसेल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे.
13. आईपीएल 2020
आईपीएल 2020 के खिताब को एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था. मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया था. इस तरह से आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम मुंबई बन गई थी. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे.
14. आईपीएल 2021
साल 2021 में खेले गए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा रहा. इस टीम ने फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराया. हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
15. आईपीएल 2022
गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 का खिताब जीतने में सफल रही थी. इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को फाइनल मुकाबले में सात विकेट से हराया था. जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.
16. आईपीएल 2023
साल 2023 में खेले गए आईपीएल की चैंपियन पांचवीं बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बनी थी. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे. बारिश से मैच कुछ समय के लिए बाधित रहा था. डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था. इसे चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था.