आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को एक नया हिटमैन मिला है. इस खिलाड़ी का करियर बनाने के लिए उसके पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. अब इस खिलाड़ी ने आईपीएल में जोरदार धमाका किया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. इस खिलाड़ी का नाम काकी नीतीश कुमार रेड्डी है. रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए छठे विकेट के लिए 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी की. जिसकी बदौलत हैदराबाद की टीम ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया.
IPL में नीतीश रेड्डी-
नीतीश कुमार रेड्डी हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं. रेड्डी दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में नीतीश को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2024 में भी उनको अपनी टीम में बनाए रखा है.
आईपीएल 2024 में नीतीश रेड्डी ने अब तक 2 मैच खेले हैं. पहले मैच में उन्होंने 8 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे थे. जबकि पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में रेड्डी ने 37 गेंदों में शानदार 64 रन की पारी खेली है.
आईपीएल 2023 में नीतीश कुमार रेड्डी को दो ही मुकाबले खेले थे. जिसमें उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं था. उन मैचों में रेड्डी ने गेंदबाजी भी की थी. लेकिन कोई विकेट नहीं मिला था.
नीतीश रेड्डी का क्रिकेट करियर-
21 साल के नीतीश कुमार अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 20.09 की औसत से 566 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान रेड्डी ने 22.96 की औसत से 52 विकेट भी लिए हैं. रेड्डी ने साल 2020 में केरल के खिलाफ आंध्र प्रदेश की टीम के लिए डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.
नीतीश के लिए पिता ने छोड़ी थी जॉब-
नीतीश कुमार रेड्डी एक साधारण परिवार से आते हैं. उनका जन्म 26 मई 2003 को आंध प्रदेश की कोस्टल सिटी विशाखापट्टनम में हुआ था. पिता ने उनका करियर बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी और पूरा फोकस नीतीश के करियर को बनाने पर लगा दिया था.पिता की मेहनत रंग लाई और नीतीश एक अच्छे क्रिकेटर बनकर उभरे हैं. वो आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: