scorecardresearch

IPL Auction 2024: आईपीएल नीलामी में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, इनमें 214 भारतीय, जानें किस टीम के पास है कितनी राशि

IPL 2024 Auction List: इस बार अधिकतम 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं. इनमें 30 जगह विदेशी क्रिकेटरों के लिए हैं. दो करोड़ रुपए के सबसे उच्च बेस प्राइज में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है. 

IPL 2024 IPL 2024
हाइलाइट्स
  • 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होगी निलामी

  • 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर होंगे शामिल

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होने वाली है. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा, जब नीलामी विदेश में होगी. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है.

119 विदेशी प्लेयर लिस्ट में हैं शामिल
इस बार यह मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं. साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं. इनमें दो एसोसिएट देशों से हैं. 

77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं
नीलामी में इस बार अधिकतम 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं. इनमें 30 जगह विदेशी क्रिकेटरों के लिए हैं. दो करोड़ रुपए के सबसे उच्च बेस प्राइज में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है. वहीं, 1.5 करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 13 क्रिकेटर हैं. इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए बेस प्राइज वाले प्लयेर भी लिस्ट में शामिल हैं.

दो करोड़ रुपए के बेस प्राइज में ये खिलाड़ी
इंडिया के हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ने दो करोड़ रुपए के सर्वोच्च बेस प्राइज में अपना नाम रखा है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के अलावा पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश इंगलिश, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट भी इसी ब्रैकेट में हैं. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक क्रिस वोक्स, जेम्स विंस, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, डेविड विली और बेन डकेट ने भी इस लिस्ट में अपना नाम डाला है. दक्षिण अफ्रीका के रीलो रूसो, रसी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएत्जी के अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश के मुस्तफिजूर रहमान भी दो करोड़ रुपए के बेस प्राइज में हैं.

गुजरात टीम के पर्स में बचे सबसे ज्यादा पैसे
गुजरात टाइटन्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपए बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. जबकि उसे अब 8 प्लेयर्स ही खरीदने हैं. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपए बचे हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को अब 6 खिलाड़ी और खरीदने हैं.

किस टीम के पास कितनी राशि और जगह
1. चेन्नई सुपरकिंग्स के पर्स में 31.4 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 3 विदेशी सहित कुल 6 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.    

2. दिल्ली कैपिटल्स के पास 28.95 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 4 विदेशी सहित कुल 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.    

3. गुजरात टाइटंस के पर्स में 38.15 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 2 विदेशी सहित कुल 8 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.

4. कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 32.7 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 4 विदेशी सहित कुल 12 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. 

5. लखनऊ सुपरजाएंट्स के पास 13.15 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 2 विदेशी सहित कुल 6 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.

6. मुंबई इंडियंस के पर्स में    17.75 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 4 विदेशी सहित कुल 8 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. 

7. पंजाब किंग्स के पास 29.1 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 2 विदेशी सहित कुल    8 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. 

8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 23.15 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 3 विदेशी सहित कुल 6    खिलाड़ियों को खरीद सकती है.

9. राजस्थान रॉयल्स के पास 14.5 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 3 विदेशी सहित कुल 8 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. 

10. सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 34 करोड़ रुपए बचे हैं. यह टीम 3 विदेशी सहित कुल 6 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.

कब शुरू होगा अगला सीजन
आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर डेट अभी फाइनल नहीं हुआ है. आईपीएल का कार्यक्रम लोकसभा चुनावों की तिथि के आधार पर तय किया जाएगा. बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को सूचित किया है कि वे मार्च के तीसरे सप्ताह से मई के तीसरे सप्ताह तक आईपीएल के आयोजन का प्लान बना रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चलते बीसीसीआई आईपीएल के कुछ मुकाबलों को यूएई में भी कराने पर विचार कर रहा है.