scorecardresearch

IPL 2024, PBKS VS SRH: रोमांच की सारी हदें पार, आखिरी दम तक लड़ी Punjab Kings... सांस रोक देने वाले मुकाबले को Sunrisers Hyderabad ने 2 रन से किया अपने नाम

IPL 2024, PBKS VS SRH: महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2024 का 23वां मुकाबला खेला गया. इस मैच को हैदराबाद ने 2 रनों से अपने नाम किया. आखिरी ओवर तक चले इस मैच को

IPL 2024 PBKS VS SRH (Photo-PTI) IPL 2024 PBKS VS SRH (Photo-PTI)
हाइलाइट्स

IPL 2024 का  23 वां मुकाबला मंगलवार को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 2 रनों से हरा दिया. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने आखिरी गेंद तक कोशिश नहीं छोड़ी और पंजाब को जीत के बिल्कुल करीब ले गए. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऐसे में हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पंजाब आखिरी सांस तक लड़ी और मैच को रोमांचक बना दिया.

आखिरी औवर में रोमांच की सारे हदें पार

पंजाब को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे और टीम की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच का अंतिम ओवर जयदेव उनादकट को सौंपा. स्ट्राइक पर थे आशुतोष शर्मा. उनादकट की पहली गेंद पर आशुतोष ने स्क्वायर लेग की तरफ खेला. बाउंड्री पर खड़े थे नीतीश रेड्डी.  कैच लेने का प्रयास किया लेकिन गेंद 6 रनों के लिए चली गई. छक्के के बाद पंजाब को 5 गेंद में 23 रनों की जरूरत थी. इसके बाद जयदेव उनादकट ने लगातार दो वाइड फेंकी. टीम को अब 21 रन चाहिए थे. दूसरी गेंद पर मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला. बाउंड्री पर खड़े थे अब्दुल समद. कैच लेने का प्रयास किया लेकिन गेंद उंगलियों से लगाकर 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई. अब पंजाब को 4 गेंदों पर 17 रनों की जरूरत थी. तीसरी गेंद जयदेव ने शॉर्ट स्लोअर फेंकी. आशुतोष शर्मा ने इस गेंद पर 2 रन चुराए. चौथी गेंद पर आशुतोष शर्मा ने फिर से 2 रन चुराए. अब आखिरी दो गेंद पर 13 रन चाहिए थे. जयदेव ने फिर से वाइड फेंकी. पांचवी गेंद पर सिर्फ 1 रन मिले. अब आखिरी गेंद पर 9 रन चाहिए थे. शशांक सिंह ने छक्का लगाया. लेकिन टीम 2 रनों से मैच हार गई.

सम्बंधित ख़बरें

आशुतोष-शशांक की नाबाद पारी गई बेकार

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 182 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा नीतीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी. पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने नाबाद 33 रन और शशांक सिंह ने 25 गेंदों में नाबाद 46 बनाकर टीम को जीत के करीब ले गए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, शाहबाज़ अहमद, एडेन मार्कराम, ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर),जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा,  प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, राहुल चाहर,शशांक सिंह,अर्शदीप सिंह,  हर्षल पटेल