आईपीएल 2024 के सीजन में पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. पंजाब की टीम ने आईपीएल के इतिहास में 6वीं बार 200 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है. इससे पहले किसी भी टीम ने इतनी बार 200 रन से अधिक का टारगेट हासिल नहीं किया है. पंजाब किंग्स की टीम ने गुजरात के खिलाफ 200 रन का टारगेट 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ दिया है. मुंबई इंडियंस ने ये कारनामा 5 बार किया है.
पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास-
पंजाब किंग्स ने आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. पंजाब की टीम ने सबसे अधिक बार 200 प्लस रन का टारगेट हासिल किया है. गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया और पंजाब किंग्स को 200 रन का टारगेट दिया. इस लक्ष्य को पंजाब की टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार 89 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके अलावा गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 33 रन और केन विलियम्सन ने 26 रनों की पारी खेली. जबकि पंजाब किंग्स के तरफ से शशांक सिंह ने शानदार 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 35 रन, आशुतोष शर्मा ने 31 रन और जितेश शर्मा ने 16 रनों की पारी खेली.
पंजाब ने मुंबई इंडियंस को छोड़ा पीछे-
पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का टारगेट हासिल करने में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने ये कारनामा 5 बार किया है. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम तीसरे नंबर पर है. सीएसके ने 3 बार 200 रनों से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है. कोलकाता की टीम भी 3 बार ये कारनामा कर चुकी है. जबकि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2-2 बार इतना बड़ा स्कोर हासिल किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी एक-एक 200 रनों से ज्यादा का टारगेट हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: