

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपील 2025 (IPL 2025) की पहली जीत मिल गई है. इस जीत से राजस्थान रॉयल्स को काफी राहत मिली होगी. लगातार दो हार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) को 6 रन से हराया.
गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) के बीच मुकाबला हुआ. राजस्थान ने पहले पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. इसके जवाब में सीएसके (CSK) सिर्फ 176 रन ही बना पाई.
इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने हार का सिलिसला तोड़ दिया है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में एक तगड़ा नुकसान हुआ है. कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने हार्दिक पांड्या वाली गलती की है. बीसीसीआई (BCCI और आईपीएल कमेटी ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर एक्शन लिया है.
BCCI का एक्शन
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को मैच हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने रियाग पराग पर तगड़ा एक्शन लिया है. कप्तान रियान पराग पर बीसीसीआई ने 12 लाख का जुर्माना लगाया है. पराग आईपीएल में स्लो ओवर रेट के मामले में सजा पाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं.
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या पर भी 12 लाख का जुर्माना लग चुका है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर फाइन लगाया है. इससे पहले हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन भी लग चुका है. इस वजह से पांड्या मुंबई इंडियंस के पहले मैच में खेलने नहीं उतरे थे.
बीसीसीआई ने आईपीएल के नियमों में बदलाव किया है. अब आईपीएल के दौरान किसी प्लेयर पर बैन नहीं लगाया जाएगा. बैन की जगह अब खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही डेमेरिट प्वाइंट भी दिए जाएंगे.
रॉयल्स की जीत
चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की पहली जीत दर्ज की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. राजस्थान ने 182 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की ओर से नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स करीब तो पहुंची लेकिन जीत नहीं पाई. राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से जीत दर्ज की. वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.