scorecardresearch

IPL 2025 Tickets Special Offer: 1500 के टिकट 500 में! इस वेन्यू पर मिल रहा आईपीएल टिकटों पर भारी डिस्काउंट, जानिए किसे मिलेगी ये छूट?

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च तो होगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. आईपीएल के एक वेन्यू में कुछ लोगों के लिए अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

IPL 2025 Tickets IPL 2025 Tickets
हाइलाइट्स
  • 22 मार्च से IPL का आगाज होगा

  • ओपनिंग मैच ईडन गार्डन में होगा

आईपीएल 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. सभी टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. स्टार खिलाड़ी भी अपनी टीम से जुड़ गए हैं. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा.

आईपीएल 18 का ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. 65 दिनों तक चलने वाले आईपीएल 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे.

आईपीएल 2025 को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. आईपीएल के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. इस बार टिकटों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, आईपीएल के एक वेन्यू में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर सिर्फ कुछ लोगों को दिया जा रहा है. आइए इस बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

RR के घरेलू मैच
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है. राजस्थान के शुरुआती घरेलू मैच गुवाहटी में होंगे. गुवाहटी में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला घरेलू मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी. 30 मार्च को इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला होगा.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स पहला मैच 13 अप्रैल को खेलेगी. ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होगा. 19 अप्रैल को जयपुर में इसी ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा.

टिकटों की बिक्री शुरू
सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. दर्शक ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम के काउंटर से भी ऑफलाइन टिकट ले सकते हैं. 

मैनेजमेंट ने जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों की टिकटों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी की है. इस बार सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का है. वहीं यही टिकट पिछले सीजन 1000 रुपए का था. स्टैंड और लाउंज के टिकट की कीमत 3000 रुपए बढ़ाई गई है. रॉयल्स बॉक्स के टिकट की कीमत 6 हजार रुपए से 9 हजार रुपए हो गई है. जयपुर में होने वाले आईपीएल मैच के टिकटों की कीमत 1500 रुपए से 20 हजार रुपए तक है.

स्टूडेंट्स को डिस्काउंट
जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों की टिकट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है लेकिन स्टूडेंट्स को खास डिस्काउंट दिया गया है. स्टूडेंट्स को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैच में टिकट पर 50 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा.

स्टूडेंट्स को 1500 रुपए वाला टिकट सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा. विद्यार्थियों को ये छूट सिर्फ ऑफलाइन टिकट लेने पर ही मिलेगी. स्टूडेंट्स को इस डिस्काउंट को लेने के लिए टिकट सवाई मानसिंह स्टेडियम के काउंटर से लेना होगा. ये ऑफर लेने के लिए स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड दिखाना होगा. एक आईडी कार्ड पर सिर्फ एक ही टिकट मिलेगा.