scorecardresearch

IPL Commentators: हिन्दी-अंग्रेजी ही नहीं इन भाषाओं में भी हो रही आईपीएल कमेंट्री, IPL 2025 के कमेंटटर्स के पैनल में कौन-कौन है? देखिए पूरी लिस्ट

आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है. आईपीएल की कमेंट्री पैनल की लिस्ट भी जारी हो गई है. इस बार आईपीएल कमेंट्री 12 भाषाओं में होगी. कमेंट्री करने के लिए 170 से ज्यादा एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है.

IPL Commentators (Photo Credit: Getty) IPL Commentators (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • इरफान पठान IPL कमेंट्री से बाहर

  • 12 भाषाओं में हो रही आईपीएल की कमेंट्री

आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है. 22 मार्च को आईपीएल के 18वें सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल बेंगलुरु चैलेंजर्स के बीच खेला गया है. आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया. 

इसी बीच आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल की लिस्ट आ गई है. आईपीएल के कमेंटटर्स से एक बड़ा नाम गायब है. भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान इस बार आईपीएल के कमेंट्री करते हुए नहीं दिखाई देंगे. कई खिलाड़ियों ने इरफान पठान की शिकायत की गई थी. इरफान खान कई भारतीय खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे थे. इसके बाद ये बड़ा फैसला लिया गया. 

आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल की पूरी लिस्ट आ गई है. अंग्रेजी-हिन्दी समेत 12 भाषाओं में इस बार आईपीएल की कमेंट्री होगी. आईपीएल कमेंट्री पैनल में कुछ नए नाम भी जुड़े हैं. आईपीएल 2025 में कौन-कौन कमेंट्री करेगा? आइए इस बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

किन भाषाओं में कमेंट्री?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए आईपीएल पैनल जारी कर दिया है. जियो स्टार पर कमेंट्री के लिए 170 से ज्यादा एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. जियो स्टार पर कुल 12 भाषाओं में कमेट्री होगी. हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा मराठी, हरियाणी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती और पंजाबी में भी आईपीएल मैच की कमेंट्री हो रही है.

विलियम्सन करेंगे कमेंट्री 
आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल में कई नए नाम भी जुड़े हैं. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियम्सन पहली बार आईपीएल में कमेंट्री करेंगी. उनके अलावा इंग्लिश में रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, मुरली कार्तिक, दीपदास गुप्ता, अंजुम चोपड़ा, वरुण ऐरोन, वीवी रमन, मैथ्यू हेडन, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क, फिंच, मोर्गन, ग्रीम स्वान, निक नाइट, इयान बिशप और डेरेन गंगा समेत कई बड़े नाम हैं.

हिन्दी
आईपीएल 2025 में हिन्दी के कमेंट्री पैनल में भी कई बड़े नाम हैं. हिन्दी कमेंटटर्स में वीरेन्द्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, उथप्पा, रायडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, आरपी सिंह, संजय मांजरेकर, संजय बांगड़, सुनील गावस्कर, अजय जडेजा और जतिन सप्रू हैं.

Jatin Sapru

मराठी
मराठी आईपीएल कमेंट्री पैनल में केदार जाधव, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, किरण मोरे, प्रवीण तांबे, सुनील अंकोला, सिद्देश लड, चैतन्य संत, प्रसन्ना संत और निलेश नाटू शामिल हैं.

गुजराती
गुजराती आईपीएल कमेंट्री पैनल में मनप्रीत जुनेजा, राकेश पटेल, भार्गव भट्ट, शेल्डन जैक्सन, अतुल बेदादे, आकाश त्रिवेदी और शैलैन्द्र जडेजा हैं.

भोजपुरी
भोजपुरी की आईपीएल कमेंट्री में रवि किशन, मनोज तिवारी, सुमित कुमार मिश्रा, सौरभ कुमार, गुलाम हुसैन, शिवम, आशुतोष अमन और सत्य प्रकाश हैं.

बंगाली
बंगाली भाषा के आईपीएल कमेंटटर्स में स्रीवत्स गोस्वामी, झूलन गोस्वामी, शुभोहम डी, सारादिंदु, संजीब, शिलादित्य रॉय और गौतम को बुलाया गया है.

IPL 2025

हरियाणवी
हरियाणवी के आईपीएल कमेंटटर्स में मनविंदर बिसला, सुमित नरवाल, सोनू शर्मा, ए चौधरी, आरजे किसना, रविन कुंडू, विश्वास और आशीष हुडा हैं.

मलयालम
एस श्रीसंत, सीएम दीपक, रायफी गोमेज़, सोनी सी, विष्णु हरिहरन, शियास मोहम्मद, अजु जॉन थॉमस, मनु कृष्णन और आरजे रेनू.

कन्नड़
अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, विनय कुमार, वेंकटेश प्रसाद, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, के गौतम, बी अखिल, एस अरविंद, जे सुचित, श्रीनिवास मूर्ति, सुमेश गोनी, किरण श्रीनिवास, एस सुरेश, पवन डी, रूपेश शेट्टी और मधु एम.

तमिल
तमिल भाषा के आईपील कमेंट्री पैनल में मुरली विजय, एल बालाजी, एस बद्रीनाथ, के श्रीकांत, एस रमेश, आर श्रीधर, अनिरुद्ध श्रीकांत, यो महेश, बाबा अपराजित, बाबा इंद्रजीत, थिरुश कामिनी, अरुण कार्तिक, सी गोबिनाथ, मुथु, अश्वथ बोबो, नानी, गौतम डी, भावना, समीना और अभिनव मुकुंद हैं.

तेलुगू
अंबाती रायडू, हनुमा विहारी, एमएसके प्रसाद, मिताली राज, आर श्रीधर, टी सुमन, कल्याण कृष्णा, आशीष रेड्डी, अक्षत रेड्डी, एनसी कौशिक, के कोल्लाराम, वीजे शशि, विंध्या, नंदू और प्रत्युषा.

पंजाब
सरनदीप सिंह, मनदीप सिंह, आरएस सोढ़ी, वीआरवी सिंह, चेतन शर्मा, राहुल शर्मा, सुनील तनेजा और गुरजीत सिंह.