

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस पहली बार घर पर मैच खेल रही है.
मुंबई इंडियंस अपने लगातार दो मैच हार चुकी है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा है. वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए हैं. ऑलराउंडर विल जैक्स और स्पिनर विग्नेश पुथुर की वापसी हुई है. वहीं हिट मैन रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया गया है. आइए इसकी वजह जानते हैं.
रोहित शर्मा ड्रॉप
मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. विल जैक्स अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान की जगह लेंगे. रोबिन मिंज की जगह विग्नेश पुथुर को शामिल किया गया है. इस मैच में लेफ्ट ऑर्म पेसर अश्विनी कुमार आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं.
Stadium Full, Energy High – Starting XI aa chuki hain bhai! 💪📝#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/ZVaAo3mLnf
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2025
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं. इस लीग में रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ 1070 रन बना चुके हैं. अब उनको मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है.
क्यों किया बाहर?
रोहित शर्मा को इस मैच में प्लेइंद इलेवन में शामिल न करने की वजह सामने आ गई है. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने ये रणनीति के तहत किया है. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारेगी. रोहित शर्मा मैच के दूसरे हाफ में मुंबई की ओर से ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया. इस वजह से रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में नहीं है. अगर मुंबई इंडियंस टॉस हार जाती और पहले बैटिंग करती तो रोहित प्लेइंग इलेवन में होती. तब लेफ्ट ऑर्म पेसर अश्विनी कुमार इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए दिखाई देते.
IPL में रोहित
अभी तक रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा है. पिछले दो मैचों में रोहित शर्मा के नाम सिर्फ 8 रन हैं. दोनों मैचों में रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित ने 8 रन बनाए थे. इस मैच में रोहित ने शानदार दो चौके जड़े थे लेकिन अगली ही बॉल पर आउट हो गए थे. इस मैच में रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है.
MI की प्लेइंग-11: रियान रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर.
KKR की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.