scorecardresearch

KKR vs RCB: जब बीच मैच में आपस में भिड़ गए थे कोहली-गंभीर, आखिर क्यों हुई थी लड़ाई? जानिए केकेआर-आरसीबी के उस IPL मैच की कहानी

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. ओपनिंग मैच केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच पहले भी कई रोमांचक मैच हो चुके हैं. दोनों टीमें नए कप्तानों की लीडरशिप में मैदान पर उतरेगी.

Virat Kohli Gautam Gambhir Clash in IPL Virat Kohli Gautam Gambhir Clash in IPL
हाइलाइट्स
  • 22 मार्च से IPL का आगाज

  • ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे केकेआर-आरसीबी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब आईपीएल का खुमार शुरू होने वाला है. 22 मार्च को आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो जाएगा. इस सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा.

ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच में होगा. केकेआर पिछले सीजन में चैंपियन बनी थी. इसके अलावा केकेआर तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है. वहीं आरसीबी पहली ट्रॉफी पाने के इंतजार में है.

केकेआर और आरसीबी के पिछले मुकाबले रोमांचक रहे हैं. कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तगड़ी बहस भी हुई है. एक बार तो गौतम गंभीर और विराट कोहली मैच के दौरान ही भिड़ गए थे. आइए केकेआर और आरसीबी के उस मैच पर नजर डाल लेते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

केकेआर VS आरसीबी
गौतम गंभीर अब इंडियन टीम के हेड कोच हैं. हाल ही में कोहली और गंभीर आपस में मजाक करते हुए नजर आए. आईपीएल में मैच के दौरान दोनों के बीच दोस्ताना माहौल कभी देखने को नहीं मिला. कई बार दोनों के बीच बहस हुई है. आईपीएल 2013 में भी कुछ ऐसा हुआ था.

आईपीएल 2013 में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर थे और विराट कोहली आरसीबी के कप्तान थे. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 154 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए.

बीच मैच में भिड़े
आरसीबी को 155 रन का टारगेट मिला. आरसीबी ने बड़ी आसानी से 155 रन चेज कर लिए. क्रिस गेल ने 50 बॉल में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. गेल की इस पारी की वजह से आरसीबी 17 ओवर में ही मैच जीत गई. हालांकि, इस मैच की हेडलाइन आरसीबी की जीत नहीं, कोहली-गंभीर की लड़ाई बनी.

 कोहली इस मैच में 35 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के आउट होने के बाद कप्तान गौतम गंभीर ने सेलिब्रेट करने के बाद कोहली को कुछ कहा. इसके बाद विराट कोहली ने भी गौतम गंभीर को कुछ कहा. कुछ कहा-सुनी के बाद दोनों गुस्से में आ गए. हालांकि, दोनों के बीच में खिलाड़ी आ गए और उनको शांत कराया.

हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिर से भिड़ने वाले हैं. केकेआर के कप्तान अंजिक्या रहाणे हैं. वहीं आरसीबी मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार पर भरोसा दिखाया है. दोनों टीमों में केकेआर का रिकॉर्ड अच्छा है. दोनों के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. केकेआर ने अब तक 20 मैच जीते हैं. वहीं आरसीबी को 14 मैचों में जीत मिली है.