

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस एक और भिड़ंत के लिए तैयार है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस के बीच होगा. इससे पहले गुजरात टाइटंस पहले मुकाबले में गुजरात से हार चुकी है.
गुजरात टाइटंस अपनी पहली जीत के इंतजार में हैं. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस भी कुछ ऐसा ही सोच रही है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में टीम की कमान संभालेंगे.
जसप्रीत बुमराह के न होने से मुंबई इंडियंस के पेस अटैक में कमी देखने को मिल रही है. आखिरी बार जब ये दोनों टीम आपस में भिड़ी थीं तो मैच काफी रोमांचक हुआ था. आइए उस मैच की पूरी कहानी जानते हैं.
टाइटंस की बैटिंग
आखिरी बार मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2017 में भिड़ी थीं. हार्दिक पांड्या पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे थे. वहीं शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. गुजरात ने शुरूआत अच्छी की. पावरप्ले में गुजरात ने 47 रन बनाए. इस दौरान ओपनर ऋद्धिमान साहा 19 रन पर आउट हो गए.
कप्तान शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग की. बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 3 विकेट लिए.\
कौन जीता?
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 169 रन चेज करना था. मुंबई के लिए टारगेट आसान नहीं रहा. मुंबई इंडियंस ने पहला विकेट पारी की चौथी बॉल पर खो दिया. ईशान किशन खाता खोले बिना आउट हो गए. रोहित शर्मा ने इस मैच में 43 रन बनाए. मुंबई की ओर से इंपेक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस गुजरात के स्कोर के पास तो पहुंची लेकिन जीत नहीं पाई. रोमांच से भरे इस मैच को गुजरात ने 6 रन से जीत लिया. गुजरात की ओर से अज़मतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. वहीं साई किशोर ने 1 विकेट लिया.
हेड टू हेड
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं. दोनों के बीच मैच रोमांचक होते हैं. गुजरात टाइटंस ने 3 मैच जीते हैं. वहीं मुबंई इंडियंस ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. गुजरात टाइटंस अपने घर में काफी मजूबत हैं. इस मैदान पर गुजरात ने मुंबई के खिलाफ सभी तीनों मैचों में जीत दर्ज की है.