scorecardresearch

Dhoni ke Kisse: जब बिरयानी के लिए कैप्टन कूल से एंग्री यंगमैन बन गए थे धोनी, Chennai Super Kings ने बदल दिया था होटल

साल 2014 में चैंपियंस लीग टी20 मैच के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम हैदराबाद गई थी. उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला था. उस समय के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले की रात में चेन्नई की टीम ने होटल बदल लिया था. क्योंकि टीम ने घर की बनी बिरयानी खाने की मांग की थी. जबकि होटल ने इससे इनकार कर दिया था.

MS Dhoni MS Dhoni

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस 18वें सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. इस सीजन के लिए खिलाड़ी तैयारी में जुट गए हैं. चलिए आपको चैंपिंयंस लीग टी20 का एक किस्सा बताते हैं कि कैसे कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी घर की बिरयानी के लिए एंग्री यंगमैन बन गए थे और उनकी वजह से चेन्नई की टीम ने रातों-रात होटल बदल दिया था.

कैप्टन कूल बन गए एंग्री यंग मैन-
हुआ ये था कि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक मुकाबले के लिए हैदराबाद में थी. उस समय की खबरों की मानें तो चेन्नई की टीम जिस होटल में ठहरी थी, उसमें बाहर का खाना लाने की इजाजत नहीं थी. लेकिन धोनी और उनकी टीम को घर की बनी बिरयानी खाने का मन था. लेकिन होटल ने घर की बिरयानी होटल में लाने से इनकार कर दिया. जिससे धोनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि टीम ने रातों-रात होटल छोड़ दिया.

क्या था बिरयानी वाला पूरा वाक्या-
ये वाक्या साल 2014 के सीजन का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी की टीम आईटीसी ग्रैंड काकतीय होटल में ठहरी हुई थी. टीम के प्लेयर अंबाती रायडू ने खिलाड़ियों के लिए घर की बनी बिरयानी भेजी थी. रिपोर्ट के मुताबिक होटल ने शुरू में खिलाड़ियों को बिरयानी अपने कमरे में ले जाने से मना किया था. कुछ दूसरे रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल ने खिलाड़ियों को अपने कमरे में बिरयानी ले जाने की इजाजत दी थी. लेकिन खिलाड़ियों से आम परिसर में इसे खाने से रोका था.

सम्बंधित ख़बरें

रातों-रात बदल दिया था होटल-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई और चेन्नई सुपरकिंग्स ने होटल में 180 कमरे बुक किए थे. घर की बिरयानी खाने से मना करने पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने रातों-रात होटल बदल लिया था. पूरी टीम काकतीय होटल से ताज कृष्णा में चली गई थी. 

मैच में हुई थी चेन्नई की हार-
इस वाक्ये के अगले दिन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला हुआ. जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. जबकि मुंबई इंडियंस ने भी 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है.