

बीते रोज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया. गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग की और 196 रन का स्कोर खड़ा किया.
197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई सिर्फ 160 रन ही बना पाई. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में हार्दिक पांड्या बैन की वजह से नहीं खेल पाए थे.
बैन से लौटे हार्दिक पांड्या ने इस मैच में एक और गलती कर दी है. बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा एक्शन लिया है. इस मैच में हार्दिक पांड्या को तगड़ा नुकसान हुआ है. हार्दिक पर बीसीसीआई ने क्या एक्शन लिया है? आइए इस बारे में जानते हैं.
12 लाख का जुर्माना
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है. दरअसल, हार्दिक पांड्या पर ये जुर्माना स्लो ओवर रेट की वजह से लगाया गया है. आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने स्लो ओवर रेट को बनाए रखा.
पांड्या पर बैन?
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने कई बार स्लो ओवर रेट किया था. इस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया था. उसी बैन के चलते हार्दिक चेन्नई के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे. बीसीसीआई और आईपीएल कमेटी ने इस सीजन के लिए नियम में बदलाव किया है.
अब स्लो ओवर रेट के लिए किसी भी खिलाड़ी पर बैन नहीं लगाया जाएगा. स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पर जुर्माना लगाया. पिछले मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे.
टाइटंस की जीत
बीती शनिवार को आईपीएल 2025 का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए. जीटी की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई सिर्फ 160 रन ही बना पाई. मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस पहली जीत की तलाश कर रही है.