
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 47वां मैच सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 209 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की स्थिति शुरू से अच्छी रही. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस मैच में महज 35 गेंद में शतक जड़ अपने नाम खास उपलब्धि कर ली. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. वैभव कि बैटिंग के बदौलत राजस्थान टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.
सबसे तेज फिफ्टी वैभव के नाम
वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंदों में पचासा जड़ा. यह इस आईपीएल सत्र की सबसे तेज फिफ्टी है. इस मामले में उन्होंने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए. वैभव ने इस दौरान 11 छक्के और 7 चौके लगाए. आपको मालूम हो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद पर सैकड़ा जड़ा था.
वैभव ने यूसुफ पठान का तोड़ा रिकॉर्ड
यूसुफ पठान का 15 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. 2010 में यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था. वैभव टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. इस तरह से वैभव ने महाराष्ट्र के विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 18 साल 118 दिन की उम्र में टी-20 में शतक लगाया था.
आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर
वैभव सूर्यवंशी: 14 वर्ष 32 दिन, आरआर vs गुजरात टाइटंस, 2025
रियान पराग: 17 वर्ष 175 दिन, आरआर vs दिल्ली कैपिटल्स, 2019
संजू सैमसन: 18 वर्ष 169 दिन, आरआर vs आरसीबी, 2013
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.