scorecardresearch

IPL 2025: 6155 दिनों के बाद चेपॉक में जीती RCB, 50 रनों से Chennai Super Kings को हराया, जानें मैच में कब और क्या हुआ 

CSK vs RCB: IPL 2025 के नौवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया. इस तरह से चेपॉक में आरसीबी ने 6155 दिनों के बाद चेन्नई को हराया है. आखिरी बार सीएसके को आरसीबी से एमए चिदंबरम स्टेडियम में 2008 में हार मिली थी.

Royal Challengers Bengaluru Royal Challengers Bengaluru
हाइलाइट्स
  • आरसीबी ने जीत के लिए 197 रनों का दिया था लक्ष्य 

  • धोनी ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 16 गेंदों पर बनाए नाबाद 30 रन 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का नौवां मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से हरा दिया.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में टॉस हारने के बाद के पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई. इस तरह से आरसीबी ने चेपॉक का तिलिस्म तोड़ा. सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र ने बनाए. उन्होंने 31 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी 16 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.

आरसीबी ने तोड़ा चेपॉक का तिलिस्म 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने 6155 दिनों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया है. आरसीबी ने इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन (2008) में इस मैदान पर सीएसके को हराया था. आरसीबी की जीत में कप्तान पाटीदार के बाद गेंदबाजों का योगदान महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने सीएसके के बल्लेबाजों को खुलकर किसी भी समय खेलने नहीं दिया. 

सम्बंधित ख़बरें

सीएसके की शुरुआत रही खराब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सीएसके के तीन बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट हो गए. जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके दिए. हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी (5 रन) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को चलता कर दिया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा को 4 रन पर आउट कर दिया.

सैम करन भी 8 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर आउट हो गए. इस तरह से सीएसके का स्कोर 4 विकेट पर 52 रन हो गया. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शिवम दुबे ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर साझेदारी करने की कोशिश की, लेकिन यश दयाल ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया. शिवम 19 रन बनाकर आउट हुए. इसमें उनके दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. रवींद्र ने 5 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 31 बॉल पर 41 रन बनाए.

धोनी के नाम जुड़ी यह उपलब्धि
शिवम के बाद आर अश्विन भी 11 रन बनाकर चलते बने. इन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने आउट किया. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था. धोनी ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. धोनी ने इस मैच में 187.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इसके साथ ही धोनी आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

धोनी के अब 4693 रन हो गए हैं. जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया. जडेजा आईपीएल में 3000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने. आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन को भी दो-दो सफलता हाथ लगी. भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.

पाटीदार डेविड ने की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. आरसीबी को सॉल्ट और कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन सीएसके वापसी करने में सफल रहा. आरसीबी के लिए सॉल्ट ने 32 रन, कोहली ने 31 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 27, जितेश शर्मा ने 12 और लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक और अंतिम ओवर में टिम डेविड की शानदार बल्लेबाजी से आरसीबी ने सीएसके के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा था.

रजत पाटीदार 32 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए. इसमें उनके 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. पारी के आखिरी ओवर में टिम डेविड ने नॉटआउट 22 रन बनाकर बनाए. उन्होंने सैम करन के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर आरसीबी को 196 रन पर पहुंचाया.  सीएसके की ओर से स्पिनर नूर अहमद ने तीन विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना ने दो, खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिले.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11 
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, इम्पैक्ट सबः सुयश शर्मा जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद. इम्पैक्ट सबः शिवम दुबे.